Vayam Bharat

IRS राहुल नवीन बने ED के नए डायरेक्टर, 2 साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

केंद्र सरकार ने आज बुधवार को आर्थिक मामलों की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) का पूर्णकालिक डायरेक्टर नियुक्त कर लिया है. जांच एजेंसी के स्पेशल डायरेक्टर राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वह 2 साल तक इस पद पर बने रहेंगे.

Advertisement

राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं. इन्होंने पिछले साल 15 सितंबर को पिछले डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर जांच एजेंसी के स्पेशल डायरेक्टर का पद संभाला था. ये वित्त मंत्री के सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं. पिछले साल 2023 में इन्हें ED का एक्टिंग चीफ बनाया गया था.

स्पेशल डायरेक्टर बनाए जाने से पहले राहुल नवीन इन चार्ज डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे. तब वह तत्कालीन डायरेक्टर संजय मिश्रा के साथ मिलकर एजेंसी में काम कर रहे थे. ये एक ठोस और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति हैं. इससे पहले राहुल नवीन ने ED में ही कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. इन्होंने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई मामलों की जांच में अहम भूमिका निभाई है. इसके साथ ही ED के विशेष निदेशक के रूप में इन्होंने कई बड़े मामलों की जांच में भी बड़ा रोल निभाया है.

कौन है राहुल नवीन ?

बिहार के रहने वाले नवीन साल 1993 बैच के IRS ऑफिसर हैं. इससे पहले इन्हें ED का प्रभारी निदेशक अपॉइंट किया गया है. ये ED में ही चीफ विजिलेंस ऑफिसर के रूप में भी काम कर चुके हैं. इनको नवंबर 2020 में ED का स्पेशल डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. इसके बाद नवंबर 2019 से वो इस पद पर काम कर रहे हैं. नवीन को साल 2017 में आयकर का कमिश्नर बनाया गया था.

Advertisements