क्या एलोवेरा जेल लगाने के बाद शैंपू करना जरूरी? जानें एक्सपर्ट की राय…

एलोवेरा जेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. ये बालों को मजबूत बनाने, हेयरफॉल को रोकने और बालों को नमी देने में मदद करती है. इसके अलावा, एलोवेरा जेल स्कैल्प केpH लेवल को संतुलित रखती है, जिससे डैंड्रफ और खुजली में राहत मिलती है.एलोवेरा जेल को बालों में लगाने से बालों का टूटना कम होता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है.

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. विजय सिंघल कहते हैं कि एलोवेरा में नेचुरल मॉइश्चराइजिंग, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं. कुछ लोग सिर पर एलोवेरा जेल लगाने के बाद तुरंत शैंपू लगा लेते हैं. ऐसे में इस बारे में जानकारी होना जरूरी है कि एलोवेरा जेल लगाने के कितने समय बाद शैंपू लगाना चाहिए.

कब लगाएं शैंपू

डॉ. विजय कहते हैं कि आपने कितने समय तक बालों में एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ा है. एक्सपर्ट कहते हैं कि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नारियल तेल, विटामिन E या शहद के साथ मिलाकर किया जा सकता है.अगर आपने ताजी एलोवेरा जेल को लगाया है, तो जरूरी नहीं कि तुरंत ही शैंपू कर लें. सिर से एलोवेरा जेल को साफ करने के लिए आप 5 से 6 घंटे बाद बालों को धो सकते हैं.

किस तरह का शैंपू लगाएं

कई बार एलोवेरा जेल लगाने से सिर के बाल चिपचिपे हो जाते हैं. ऐसे में शैंपू करने से चिपचिपापन दूर हो जाता है, जिससे बाल भी साफ रहते हैं. हालांकि, एक्सपर्ट ये भी कहते हैं कि सिर धोने के समय किसी माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करें. इससे बालों को नुकसान नहीं होता.

इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर आप एलोवेरा जेल को रातभर के लिए बालों में लगाकर छोड़ते हैं तो इससे आपके बालों को नमी और पोषण दोनों ही मिलता है. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है तो बालों में एलोवेरा जेल लगाने से पहले किसी डॉक्टर से बात कर लें.

Advertisements
Advertisement