क्या हर मोटे व्यक्ति के लिए फायदेमंद है ओजेंपिक दवा ? कई सेलेब्रिटीज के वजन घटाने के बाद हो रही चर्चा…

बीते कुछ दिनों से कई मशहूर हस्तियों ने अपना वजन कम किया है. जैसे करण जौहर, राम कपूर और अब कपिल शर्मा की भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें साफ दिख रहा है कि उन्होंने पहले की तुलना में अपना वजन काफी घटा लिया है. सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि इन हस्तियों ने एक खास दवा को खाकर अपना वजन घटाया है. हालांकि ये केवल कयास हैं. इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन मोटापा कम करने वाली दवा ओजेंपिक काफी समय से चर्चा में है.

Advertisement

देखा जा रहा है कि लोग तुरंत वजन घटाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन क्या मोटापे से पीड़ित हर व्यक्ति इस दवा को खा सकता है? अगर आप भी मोटापे को दूर करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर कर लें.

क्या है ओजेंपिक दवा?

ओजेंपिक मूल रूप से डायबिटीज के मरीजों की दवा है. 2017 में इस दवा को डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए बनायागया था. हालांकि 2021 में इस दवा के प्रभाव को देखते हुए इसे मोटापा कम करने की दवाओं में भी शामिल कर लिया गया. यह एक इंजेक्टेबल दवा है और सप्ताह में एक ही बार लेनी होती है. जिन लोगों का बीएमआई 30 या उससे ज्यादा है उन्हें इस दवा को लेने की सलाह दी जाती है. शोध में पाया गया है कि इस दवा का प्रयोग करने वालों ने एक साल में 15 प्रतिशत से ज्यादा वजन कम किया.

हर मोटा व्यक्ति ले सकता है ओजेंपिक?

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मेडिसिन विभाग में डॉ. अजीत कुमार बताते हैं कि ओजेंपिक दवा हर मोटे व्यक्ति के लिए नहीं है. अगर किसी को मोटापा किसी हार्मोनल डिजीज से है तो उसको ये दवा लेने से पहले,डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. दूसरी चीज यह भी है कि अगर किसी व्यक्ति का बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 30 या उससे ज़्यादा तो ही इस दवा को लें.

व्यक्ति को मोटापे के साथ-साथ अगर डायबिटीज भी है तो यह दवा ज्यादा फायदेमंद है. लेकिन सिर्फ मोटापा ही है तो डॉक्टर से सलाह लें. इस बात का ध्यान रखें कि यह दवा कोई मैजिक पिल नहीं है. ऐसे में आपको अपना खानपान और लाइफस्टाइल को भी ठीक रखना जरूरी है

दवा के क्या कुछ साइड इफेक्ट भी हैं?

इस दवा का प्रयोग करने के कुछ साइड इफेक्ट भी हैं. इनमें उल्टी या मिलती, लूज मोशन, पेट में जलन, गैस बढ़ना और सूजन भी शामिल हैं. यह दवा पाचन क्रिया को मंद करती है, जिससे प्रयोगकर्ता को पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं. इनके अलावा गॉल ब्लैडर की पथरी औऱ किडनी की बीमारी भी हो सकती है. इसलिए मोटापा कम करने के लिए इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

ये लोग नहीं ले सकते ओजेंपिक

जिन लोगों को पाचन संबंधी कोई बीमारी है वह इस दवा को नहीं ले सकते. इसके अलावा गुर्दे की बीमारी से पीड़ित लोगों को भी यह दवा नुसकान पहुंचा सकती है. जिन लोगों को टाइप 1 डायबिटीज है या जो लोग डायबिटीज के लिए रेटिनौपैथी करवा रहे हैं उन्हें यह दवा नहीं लेनी चाहिए. बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा को लेने से कई गंभीर दुष्परिणाम भी सामने आ सकते हैं. जिनमें मेडुलरी थायरॉइड कैंसर (एमटीसी) औऱ थायरॉइस संबंधी बीमारी भी शामिल हैं.

Advertisements