Vayam Bharat

राहुल मजदूरों को समझ रहे हैं या मजदूर राहुल को?,कांग्रेस नेता के वीडियो पर गिरिराज सिंह का तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मजदूरों के साथ काम करने वाले वीडियों पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने राहुल पर तंज करते हुए कहा कि 20 साल के सार्वजनिक जीवन में भी राहुल गांधी भारत के मजदूरों को नहीं समझ पाए हैं.

Advertisement

गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, राहुल गांधी मजदूरों को समझ रहे हैं या मजदूर ही राहुल गांधी को समझ रहे हैं? मजदूर भी यही सोच रहे होंगे कि राहुल गांधी ने आज तक किसी घर की मरम्मत या रंगाई-पुताई होते नहीं देखी. इस उम्र में और 20 साल के सक्रिय सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में भी राहुल गांधी भारत के मजदूरों को नहीं समझ पाए.

कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर किया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मजदूरों और दीया बनाने वाले के साथ समय बिताते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्हें 10 जनपथ स्थित आवास पर पेंटर्स के साथ दीवार घिसते और गमले उठाते हुए देखा जा सकता है. राहुल को वीडियो में दीया बनाते और मिट्टी को गूथते हुए भी देखा जा सकता है. राहुल के साथ उनके भांजे रेहान भी वहां मौजूद थे और वह भी मजदूरों से बातचीत कर रहे थे.

राहुल ने मजदूरों की समस्याएं सुनीं

राहुल गांधी ने पेंटर्स और कुम्हारों से बात करते हुए पूछा कि वे कैसी चुनौतियों का सामना करते हैं. उन्होंने उनसे उनकी परेशानियों और संघर्षों के बारे में जानकारी ली. वीडियो में राहुल गांधी 10 जनपथ वाले बंगले के बारे में बताते हैं कि उन्हें इससे खास लगाव नहीं है क्योंकि इस घर में उनके पिता की मृत्यु हुई थी. 10 जनपथ में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी कई सालों से रह रही हैं.

Advertisements