उत्तर प्रदेश के बरेली में एक के बाद एक 10 महिलाओं की हत्या के आरोप में पुलिस ने साइको किलर कुलदीप गंगवार को गिरफ्तार किया था. कुलदीप गंगवार की गिरफ्तारी का मामला अभी ठंडा ही पड़ा था कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिकल की छात्रा की रेप कर हत्या कर दी गयी. मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में मृतक का शव मिला था. शव मिलने के बाद ही पूरे राज्य में हंगामा मचा हुआ है. कोलकाता से लेकर दिल्ली से डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन की मंशा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने पूरे मामले की जांच शुरू की है.
सीबीआई ने आरोपी संजय राय से भी पूछताछ की और घटनास्थल पर उसे लेकर मामले के रिक्रिएट भी करवाया. सीबीआई मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है.
इस बीच, शनिवार को सीबीआई की टीम आरोपी संजय राय के घर पर गई थी और उसकी मां से पूछताछ की थी. आरोपी की मां ने संजय राय के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोला है.
आरोपी का होगा मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन टेस्ट
इस बीच, सीबीआई कोलकाता में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी संजय राय का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन करने का निर्णय किया है. सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली स्थित केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से व्यवहार विश्लेषकों और मनोवैज्ञानिक की एक टीम आरोपी की आवश्यक परीक्षण करने के लिए कोलकाता पहुंच गई है. यह टीम आरोपी संजय राय से पूछताछ करेगी और उसके मनोवैज्ञानिक पहलुओं की जांच करेगी.
आरोपी संजय राय को कोलकाता पुलिस ने वारदात के दूसरे दिन ही टूटे हुए हेडफोन और सीसीटीवी से आरोपी की पहचान की और फिर संजय राय को गिरफ्तार किया था.
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद कोलकाता रेप कांड का जिम्मा सीबीआई के हाथों चला गया है. उसके बाद सीबीआई ने आरोपी को कोलकाता पुलिस से अपनी हिरासत में ले लिया है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है. आरोपी ने पहले ही कोलकाता पुलिस के सामने अपने आरोप कबूल कर लिया है.
चार शादी कर चुका है आरोपी संजय राय
बता दें कि 31 वर्षीय स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर का शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पटिल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को बरामद किया था. आरोपी ने कथित रूप से रेप कर उसकी हत्या कर दी थी. इस सिलसिले में कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलेंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया था. संजय राय साल 2019 में सिविक वॉलेंटियर का काम कर रहा था. पुलिस का आरोप है कि आरोपी संजय राय ने कम से कम चार बार शादी की थी. वह प्रायः ही कोलकाता के यौनकर्मियों का इलाका सोनागाछी भी जाया करता था.
आरोपी एक प्रशिक्षित मुक्केबाज भी है. वह पिछले कुछ सालों से कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के काफी करीब आ गया था. उसके बाद आरोपी का कोलकाता पुलिस कल्याण बोर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पुलिस चौकी पर उसकी नियुक्ति हुई थी. वह बिना किसी पूछताछ के अस्पताल में आया जाया करता था.