कानून ठेकेदार की जेब में? रीवा शराब दुकान पर लूट और गुंडागर्दी का काला सच

रीवा : एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहाँ जिले की बनकुईया शराब दुकान पर ग्राहकों को खुलेआम लूटा जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ठेकेदार सुनील सिंह के इशारे पर शराब तय कीमत (प्रिंट रेट) से कहीं ज़्यादा दाम पर बेची जा रही है.जब ग्राहक इसका विरोध करते हैं, तो आरोप है कि ठेकेदार के गुर्गे गुंडागर्दी पर उतारू होते है.

 

ग्राहक ने जानकारी दी कि  दुकानदार के बीच तीखी बहस  हुई है.ग्राहक, अपनी बात रखते हुए, पूछ रहा है कि जिस बोतल की कीमत ₹588 है, उसे ₹700 में क्यों बेचा जा रहा है? लेकिन जवाब देने की जगह, दुकान का कर्मचारी गाली-गलौज करने लगता है। यह सिर्फ एक घटना नहीं है, बल्कि ग्राहकों के साथ आए दिन होने वाली गुंडागर्दी का एक उदाहरण है.

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.इससे यह सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इन शराब माफियाओं के सामने बेबस है? या फिर इस अवैध कारोबार में कहीं न कहीं उनकी भी मिलीभगत है? इस वीडियो के सामने आने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन कब इस लूट और गुंडागर्दी पर रोक लगाता है.

Advertisements
Advertisement