ग्लैमर की दुनिया से सालों पहले दूरी बना चुकीं सना खान अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं. सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैन्स के साथ वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. इसी बीच सना का एक वीडियो इंटरनेट पर हर तरफ छाया हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो में सना खान रेस्टोरेंट में बैठी हुई नजर आ रही हैं और वो होटल के स्टाफ से हलाल मांस को लेकर सवाल करती हुई दिखाई दे रही हैं.
सना खान का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बन गया है. दरअसल वायरल क्लिप में पूर्व एक्ट्रेस होटल के स्टाफ से सवाल करती हुई नजर आ रही हैं. सना कहती हैं कि नॉनवेज हलाल है यहां पर? स्टाफ के लोग कहते हैं, हां-हां हलाल है. सना फिर पूछती हैं, मतलब पक्का वाला हलाल है. मतलब अल्ला का नाम लेकर ही काटते हैं. कहीं-कहीं पर कुछ लोग कहते हैं हलाल है, लेकिन ऐसा होता है कि अपने वाला हलाल नहीं होता, कुछ लोग जब्ह करने को भी हलाल कहते हैं. मैं कंफ्यूज रहती हूं. इसलिए मैं वेज ही खाती हूं. मुझे बहुत डर लगता है.
सोशल मीडिया पर सना खान हुईं ट्रोल
इंडस्ट्री छोड़ अब धर्म की राह पर चलने वाली सना को इस वीडियो के बाद काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट के जरिए पूर्व एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर वीडियो पर लिखा, पक्का हलाल है चाची, बकरे ने मरते वक्त खुद अल्लाह हू अकबर बोला था. इसके अलावा भी लोग काफी कुछ कह रहे हैं. सना खान का ये वीडियो पुराना है, लेकिन इस वक्त इसकी काफी चर्चा हो रही है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सना खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी लाइमलाइट में रहती हैं. शाहरुख खान की फिल्म में नजर आ चुकीं पूर्व एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. सना खान अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने उन मुर्दों पर निशाना साधा था, जो अपनी पत्नियों को छोटे कपड़े पहनने की इजाजत देते हैं. उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी.