अगर रिश्ता प्यार का हो और अचानक टूट जाए तो तकलीफ और बढ़ जाती है.प्यार के रिश्ते के टूटने पर सबसे ज्यादा तकलीफ तब होती है, जब पता चला कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है. वह आपके साथ किसी खास व्यक्ति को भी डेट कर रही थी.इसको प्यार में धोखा कहा जाता है. प्यार में अगर आपके पार्टनर का कहीं और दिल लग गया है तो इसे कुछ संकेतों के माध्यम से आप समझ सकते हैं. आइए जानते हैं.
1. अगर आपका पार्टनर कुछ ही दिनों या महीनों में पूरी तरह बदल गया है. आपके प्रति उसकी नजदीकियां खत्म हो रही हैं तो समझ लीजिए कि आप कहीं और भी शामिल हो सकते हैं.
2. अगर आपको अपने पार्टनर पर संदेह हो रहा है कि वह किसी और के साथ प्यार में है तो आप देखें कि जब आपने शुरू-शुरू में उस शख्स से प्यार किया था तो उसकी आपके प्रति नजदीकियां क्या थीं, उसका आपसे मिलते समय फैशन सेंस कैसा था, पार्टनर का बात करने का तरीका कैसा था.
3. जब किसी भी व्यक्ति को कोई नया कोई अच्छा लगने लगता है तो वह उसे अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करता है. ऐसे में उसका फैशन सेंस और बात करने का तरीका भी बदल जाता है. अगर अचानक से आपके पार्टनर के बात करने का टोन बदल हो रहा है तो इसे बिल्कुल हल्के में ना लें.
4. रिश्ते की गहराई को परखने के लिए फिजिकल इंटीमेसी एक अच्छा माध्यम है. वैसे तो कई कारणों से फिजकल इंटीमेसी में कमी हो सकती है, लेकिन शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होने पर भी अगर आपके साथ उस पूरी तरह से फिजिकल बॉन्डिंग नहीं बन पा रही है, तो आपको जल्द ही दूरी बना लेनी चाहिए.
5. याद रखें जब प्यार इतना गहरा था तो आपके पार्टनर को आपसे बातचीत में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती थी. और वह आपके साथ वक्त बिताना चाहता थी, लेकिन अब वह आपके साथ रहने में हिचकिचाती है, बोरिंग फील करती है, इरीटेट होती है.