Harper’s Bazaar Women of the Year Awards का आयोजन शनिवार (19 अक्टूबर 2024) को मुंबई में हुआ. इस प्रतिष्ठित वैश्विक समारोह में फिल्म, टेलीविजन, कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र से जुड़ी प्रेरणादायक महिलाओं का सम्मान किया जाता है. साल 2007 से शुरू हुए इन अवॉर्ड्स ने दुनियाभर की असाधारण महिलाओं को एक मंच पर लाकर उनके अद्भुत कार्यों को सराहा है. इस इवेंट में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कला, फैशन, साहित्य, फिल्म, खेल और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है.
इस साल की सबसे बड़ी हस्तियों में शामिल ईशा अंबानी को ‘Icon of the Year’ का अवॉर्ड दिया गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डायरेक्टर और AJIO लाइफ, AJIO लक्स और TIRA ब्यूटी की फाउंडर, ईशा ने रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाते हुए रिलायंस रिटेल को एशिया की टॉप-10 रिटेल कंपनियों में शामिल कर दिया है. इसके अलावा वो रिलायंस फाउंडेशन के जरिए महिलाओं और बच्चों के लिए भी महत्वपूर्ण काम कर रही हैं.
जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर और आंत्रप्रेन्योर गौरी खान को ‘Interior Designer of the Year’ का अवॉर्ड मिला. 2010 में अपनी कंपनी Gauri Khan Designs शुरू करने के बाद से उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल घर और कमर्शियल स्पेस डिजाइन किए हैं. इनमें बॉलीवुड सितारों के घर भी शामिल हैं. उनकी डिजाइन स्टाइल में आधुनिकता और लक्जरी का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है.
Aditya Birla Education Trust की फाउंडर और चेयरपर्सन नीरजा बिड़ला को ‘Philanthropist of the Year’ के खिताब से नवाजा गया. नीरजा ने शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई अहम कदम उठाए हैं. Mpower और आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी जैसे संस्थान उनके नेतृत्व में समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे को इस साल ‘Spotlight Actor’ का अवॉर्ड मिला. उन्होंने फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित किया है. ‘गहराइयां’ और ‘खो गए हम कहां’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने आज के युवाओं की जीवनशैली और डिजिटल दुनिया की जटिलताओं को पर्दे पर उतारा है. अनन्या का ‘So Positive’ कैंपेन भी साइबर-बुलिंग के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए जाना जाता है.
भारतीय फैशन डिजाइन की दुनिया में एक प्रतिष्ठित नाम अनिता डोंगरे को ‘Fashion Designer of the Year’ का अवॉर्ड दिया गया. उनका काम स्थायी लग्जरी को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. उन्होंने ग्रामीण कारीगरों के सशक्तिकरण के लिए भी काफी काम किया है. कनिका गोयल को ‘Spotlight Fashion’ के तहत सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने बोल्ड और आधुनिक डिजाइनों से फैशन जगत में धूम मचाई है.
2022 की इंटरनेशनल बुकर प्राइज विजेता गीतांजलि श्री को ‘Author of the Year’ के रूप में सम्मानित किया गया. उनकी किताब ‘Tomb of Sand’ (हिंदी में ‘रेत समाधि’) ने न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी धूम मचाई है.
भारत की पहली महिला पैरालंपिक डबल गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा को ‘Sportsperson of the Year’ का अवॉर्ड मिला. उन्होंने न केवल पैरालंपिक्स में बल्कि अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी देश का नाम रोशन किया है.
एक्ट्रेस कृति सेनन अपने अभिनय से हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाती रही हैं, उन्हें ‘Actor of the Year’ का खिताब मिला. उनके काम की सराहना उनके प्रोडक्शन हाउस Blue Butterfly Films और उनकी स्किनकेयर ब्रांड Hyphen के लिए भी की गई.
2024 में अपनी फिल्म ‘All We Imagine As Light’ के लिए कान्स ग्रां प्री जीतने वाली पायल कपाड़िया को ‘Film Director of the Year’ का अवॉर्ड मिला.
शकुंतला कुलकर्णी अपने क्रिएटिव स्कल्प्चर्स के लिए जानी जाती हैं. उन्हें ‘Artist of the Year’ के रूप में सम्मानित किया गया. हाउस ऑफ मिसु के कंटेंट क्रिएटर्स मिताली सागर और सुमैया पाटनी को ‘Luxury Content Creators’ के रूप में सम्मानित किया गया, जिन्होंने फैशन और लाइफस्टाइल में अपनी अनूठी पहचान बनाई है.
जोनिता गांधी ने बॉलीवुड के कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है, उन्हें ‘Musician of the Year’ का अवॉर्ड मिला. नम्रता सोनी, जिन्होंने अपने मेकअप ब्रांड Simply Nam के जरिए ब्यूटी इंडस्ट्री में नया ट्रेंड सेट किया है, को ‘Make-up Artist of the Year’ का खिताब मिला.
अपनी फोटोग्राफी और डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकिंग से समाज के अहम मुद्दों पर ध्यान खींचने वाली अवनी राय को ‘Photographer of the Year’ का अवॉर्ड मिला. अवंती नागरथ, जो इंटरनेशनल फैशन इंडस्ट्री में तेजी से उभर रही हैं, को ‘Supermodel of the Year’ का खिताब दिया गया.
अनाइता श्रॉफ अदजानिया, जो बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित फैशन स्टाइलिस्ट हैं, को ‘Fashion Stylist of the Year’ का अवॉर्ड मिला. अपने ग्लोबल फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली नताशा पूनावाला को ‘Style Icon of the Year’ के खिताब से नवाजा गया.
इस साल के Harper’s Bazaar Women of the Year Awards ने एक बार फिर साबित कर दिया कि महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में न केवल अपनी जगह बनाई है, बल्कि नई ऊंचाइयों को भी छुआ है. चाहे वह बिजनेस की दुनिया की दिग्गज ईशा अंबानी हों, या गौरी खान जैसी क्रिएटिव हस्ती, हर महिला ने अपने काम से न सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया है.
यह अवॉर्ड समारोह सिर्फ उनकी उपलब्धियों का सम्मान नहीं था, बल्कि उन संघर्षों, समर्पण और जुनून का उत्सव था, जिसने इन महिलाओं को सबसे अलग और खास बनाया. नीरजा बिड़ला, अनन्या पांडे, और बाकी सभी अवॉर्ड विजेता अपने क्षेत्र में न केवल बदलाव लाई हैं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं.
इस आयोजन ने महिलाओं के सामर्थ्य और उनकी निरंतर प्रगति का जश्न मनाते हुए एक बार फिर यह साबित किया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने का यह मंच पूरी तरह उपयुक्त है.