इशिका हत्याकांड: खूंखार कुत्ता घर में था, फिर भी पांच माह की बच्ची की गला रेतकर हत्या! मां शक के घेरे में

Uttar Pradesh: सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी में गांव कुतुबपुर कुसेनी में पांच महीने की बच्ची की हत्या ने सबको झकझोर कर रख दिया है. घर में मौजूद पालतू खूंखार जर्मन शेफर्ड कुत्ते के बावजूद पांच माह की बच्ची इशिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना रात में उस समय हुई जब बच्ची मां की बगल में सो रही थी और घर के अन्य सदस्य भी पास ही मौजूद थे.

Advertisement

सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी में गांव कुतुबपुर कुसेनी में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया. महज पांच माह की मासूम बच्ची इशिका की उस वक्त गला रेतकर हत्या कर दी गई, जब वह अपनी मां शिवानी पत्नी राजन की गोद में सो रही थी. रात भर बच्ची अपनी मां के बगल में सोती रही, लेकिन किसी को एक आहट तक महसूस नहीं हुई. सुबह जब शिवानी की नींद खुली तो इशिका बिस्तर पर खून से लथपथ मिली.

यह देख परिवार वालों के होश उड़ गए. बच्ची को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! गांववालों ने बताया कि इस परिवार का जर्मन शेफर्ड कुत्ता इतना आक्रामक है कि कोई पड़ोसी उसके डर से घर में झांकने तक की हिम्मत नहीं करता. कुत्ते ने पहले भी कई लोगों को काटा है और पुलिस के आने पर भी वह टूट पड़ा था, जिससे उन्हें घर में घुसने से पहले रुकना पड़ा.

 

Advertisements