मुरादाबाद में ISI का ‘कपड़ा व्यापारी’ जासूस गिरफ्तार! पत्नी का दावा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार को यूपी एटीएस ने एक ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शहजाद नाम के शख्स को मुरादाबाद से जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया. जासूस शहजाद की पत्नी ने जासूसी करने से इनकार किया है. जासूस की पत्नी का कहना है कि उसका पति पाकिस्तान से कपड़ा लाकर कारोबार करता है. यूपी एटीएस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. फिलहाल पूछताछ लगातार जारी है. ATS के हवाले से कहा गया है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान बॉर्डर पर कई बार शहजाद गया है, जिसमें कई अहम खुलासे और होना बाकी हैं. मुरादाबाद में जासूस की गिरफ्तारी को लेकर जब रामपुर की रहने वाली जासूस शहजाद की पत्नी रजिया से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरे पति शहजाद कपड़े का काम करते थे. अगर काम खुला होता था तो कर लेते थे. वरना वह फल-फ्रूट का ठेला भी लगा लिया करते थे.

“पति के साथ बहुत जुल्म हो रहा है”

रजिया ने कबूल किया कि उनके पति सूट पाकिस्तान के लाहौर से लेकर आया करते थे. शहजाद की पत्नी ने बताया कि साल में एक दो बार पाकिस्तान जाया करते थे, जहां से सूट लेकर आया करते थे. जब गिरफ्तारी को लेकर जानकारी ली गई तो शहजाद की पत्नी ने बताया हमें नहीं पता क्या कुछ हुआ है. शहजाद की पत्नी ने कहा मेरे पति को लोग दोषी ठहरा रहे हैं. मेरे पति के साथ बहुत जुल्म हो रहा है.

शहजाद के साथ कौन जाता था पाकिस्तान?

ISI एजेंसी को लेकर काम करने के लिए पूछे गए सवाल पर पत्नी ने कहा कि नहीं नहीं यह सब झूठ है. यह जो भी तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं. वह झूठे हैं. महिला ने बताया उसके पति का कपड़े का कारोबार था. जब रजिया से ये पूछा गया कि शहजाद के साथ कोई और भी पाकिस्तान जाता था? तो उसने जवाब देते हुए कहा कि उसके पति शहजाद अकेले ही पाकिस्तान जाया करते थे और वहां से कपड़ा लाकर भारत में बेचा करते थे. मेरे पति का ISI से कोई संबंध नहीं है.

Advertisements