ISI का इशारा, BKI का सहारा और PAK की साजिश… पंजाब में बड़े ‘टेरर मॉड्यूल’ का भंडाफोड़

पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ग्रेनेड अटैक के लिए जिम्मेदार बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई द्वारा समर्थित एक पाक प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही इन हमलों के मास्टरमाइंड अभिजोत सिंह सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी आतंकी आर्मेनिया में रहने वाले हैप्पी पासियन और शमशेर उर्फ हनी के निर्देश पर काम कर रहे थे.

Advertisement

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है. उन्होंने लिखा है कि पुलिस ने बांगर पुलिस स्टेशन, बटाला और वडाला बांगर पुलिस पोस्ट गुरदासपुर पर ग्रेनेड हमलों के दो हाई-प्रोफाइल मामलों को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है. आतंकियों के पास से 2 हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें एक 9 एमएम ग्लॉक 26 पिस्तौल शामिल है.

ये पिस्तौल ऑस्ट्रिया में निर्मित है. इसके साथ ही उनके पास से छह राउंड कारतूत भी बरामद किया गया है. डीजीपी ने लिखा है कि बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई. उनको बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाथ गिरोह से जुड़े पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी शूटर टारगेट किलिंग का काम करते थे. उनके पास से चार हथियार भी बरामद किए गए हैं. पंजाब पुलिस डीजीपी ने ने कहा, “एक बड़ी सफलता में तरनतारन पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाथ गिरोहों के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 4 हथियार जब्त किए गए.”

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने टारगेट किलिंग की साजिश रची थी. तरनतारन क्षेत्र में इस गिरोह द्वारा हाल ही में एक बड़ी वारदात में शामिल शूटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. यह उनके नेटवर्क की पहचान करने में एक बड़ी सफलता है. सभी गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. उनके पंजाब और देश में फैले नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.

बताते चलें कि पंजाब में अलग-अलग थानों पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. पुलिस प्रशासन ने इन खतरों से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. थाने की दीवारों को पांच-पांच फुट ऊंचा किया जा रहा है. सबसे पहले अमृतसर की तहसील अजनाला के थाने के पास आरडीएक्स रखा गया था. लेकिन वहां पर धमाका नहीं हुआ. इसके बाद तीन अलग-अलग थानों पर हमले किए गए.

इनमें गुरकबख्श नगर, इस्लामाबाद और मजीठा थाना शामिल था. इन सभी धमाकों की जिम्मेदारी अलग-अलग आतंकी संगठनों ने ली थी. पंजाब के माझा इलाके के थाने और पुलिस चौकियां आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं. इन तमाम वारदातों को अंजाम दिए जाने के बाद जाल से थाने की बाउंड्री ऊंची की जा रही है. थाने की दीवारें पांच फीट ऊंची बनाई जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों में आठ ग्रेनेड हमले हो चुके हैं.

Advertisements