दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को 15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने ISIS मॉड्यूल के आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी की पहचान रिजवान अली के रूप में हुई है. रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है. इसके ऊपर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तीन लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है.
एनआईए ने अली की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद से वह पकड़ से बचता रहा था. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से कई हथियार बरामद किए गए. बताया जाता है कि अली ने पुणे ISIS मॉड्यूल के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली और मुंबई में कई हाई-प्रोफाइल ठिकानों की टोह ली थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था रिजवान
आतंकी रिजवान अली एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के कई सदस्यों को पुणे पुलिस और एनआईए ने पहले भी गिरफ्तार किया था. एंटी टेरर एजेंसी ने इस साल मार्च में जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की थी, उसमें तीन अन्य आरोपियों के साथ रिजवान अली का नाम भी शामिल था. एनआईए ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल केस में कुल 11 आरोपियों पर आरोप लगाए हैं. यह मामला महाराष्ट्र के पुणे में हथियारों, विस्फोटकों, रसायनों और आईएसआईएस से संबंधित साहित्य की जब्ती से जुड़ा है.