ISIS की बड़ी साजिश नाकाम: 3 राज्यों से 5 आतंकी गिरफ्तार, केमिकल IED बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों ने मिलकर 3 राज्यों में छापेमारी की और एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया. पिछले दो दिनों से चल रहे ऑपरेशन के दौरान ISIS के 5 आंतकियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से दो आतंकियों को दिल्ली से और एक आतंकी रांची से गिरफ्तार किया गया है. आतंकियों के पास से हथियार और बम बनाने का सामान बरामद हुआ.

Advertisement1

दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान आफताब और सूफियान नाम से हुई है, जो मुंबई के रहने वाले हैं. रांची से गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान दानिश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी किसी बड़े हमले की साजिश कर रहे थे.

इन तीन राज्यों में की छापेमारी

दिल्ली की स्पेशल सेल ने सेंट्रल एजेंसी के साथ मिलकर टेरर नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए तीन राज्यों में छापेमारी की, जिसमें दिल्ली, मुंबई और झारखंड राज्य शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से दो और रांची से एक आतंकी को गिरफ्तार किया.

किसी बड़े हमले की कर रहे थे साजिश

छापेमारी के दौरान दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आतंकी आफतान और सूफियान के पास से हथियार और IED बनाने का सामान बरामद हुआ. वहीं रांची से गिरफ्तार किए गए दानिश के ठिकाने से पुलिस को केमिकल IED बनाने का सामान बरामद हुआ. इसके अलावा, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक ये आतंकी दिल्ली सहित देश के अलग-अलग जगह पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे.

ISIS के लिए करते थे काम

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए पांचों आतंकी ISIS के स्लीपर सेल थे. इन आतंकियों का मुख्य काम ISIS में नए आतंकियों की भर्ती करना भी था. स्पेशल सेल पता लगा रहा है कि ISIS में अब तक कितने आतंकियों की भर्ती की गई और कहां-कहां रेकी कर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी. पुलिस ने कुछ और संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है.

Advertisements
Advertisement