Left Banner
Right Banner

जुबीन गर्ग के नाम पर आइलैंड, इस देश की सरकार ने भारतीय सिंगर के लिए उठाया ये कदम

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में हो गई थी. उनकी मौत के मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनका निधन सिंगापुर में एक प्रोग्राम से पहले पहले हुआ था. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के कारण हुई है. जुबीन की मौत के बाद कई नामचीन हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही सिंगापुर ने भी जुबीन को अलग तरीके से श्रद्धांजलि दी है.

सिंगापुर में भी जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए यहां के उस आइलैंड का नाम बदलकर ‘जुबीन गर्ग आइलैंड’ कर दिया गया है, जहां उनका निधन हुआ था. गूगल मैप पर इस द्वीप का नाम ‘जुबीन गर्ग द्वीप’ दिखाई दे रहा है.

सिंगापुर ने जिस तरीके से जुबीन को श्रद्धांजलि दी है कि उसको लेकर कई यूजर्स ने खुशी जाहिर की है. सिंगापुर के इस फैसले के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.

सीआईडी ने केस में की मर्डर की धारा

सिंगर जुबीन की मौत के बाद से ही कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं. जुबीन की मौत पर उनकी पत्नी ने शक जाहिर किया था. इसको लेकर उन्होंने जुबीन के सिंगर पर शक जाहिर किया था. इसके बाद पुलिस ने इवेंट मैनेजर और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस टीम सिंगापुर जाने की तैयारी भी कर रही है.

19 सितंबर को हुई थी सिंगर की मौत

सिंगर जुबीन गर्ग 20 दिसंबर को सिंगापुर में एक परफॉर्मेंस करने वाले थे. इससे ठीक एक दिन पहले 19 सितंबर को उनकी मौत हो गई थी. शुरुआत में बताया गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के कारण हुई है. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताया गया है. यही वजह है मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. ज़ुबीन गर्ग की मौत के बाद असम भर में 60 से ज्यादा FIR दर्ज हुई थीं, जिसके बाद से ही इस मामले में तेजी आई है. दूसरी तरफ अब जुबीन गर्ग की मौत की जांच को लेकर असम सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए न्यायिक आयोग का गठन किया है.

Advertisements
Advertisement