इजरायल ने एक बार फिर से राफा में हमास के ठिकानों पर हमला किया है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य और नागरिक आपात सेवा अधिकारी ने दावा किया कि इजरायली सेना के इस हमले में कम से कम 35 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं.
हमले के बारे में जानकारी देते हुए फिलिस्तीनी स्वास्थ्य और नागरिक आपात सेवा अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर के एक इलाके में इजरायली सेना ने हवाई हमले किए हैं. हमलों में 35 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि उसकी वायु सेना ने राफा में हमास के एक ठिकाने पर हमला किया और यह हमला सटीक गोला-बारूद और सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था.
गाजा में हमास द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा ने कहा कि हमले में 35 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे घायल हो गए. यह हमला पश्चिमी राफा के तेल अल-सुल्तान इलाके में हुआ, जहां हजारों लोग शरण ले रहे थे. इसके पीछे की वजह ये है कि कई लोग शहर के पूर्वी इलाकों से भाग गए थे, जहां 2 हफ्ते पहले इजरायली सुरक्षा बलों ने जमीनी हमले शुरू किए थे.
रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति का कहना है कि उनके द्वारा संचालित राफा में एक फील्ड अस्पताल में बड़ी संख्या में हताहत हुए लोग पहुंच रहे हैं और अन्य अस्पतालों में भी काफी मरीज आ रहे हैं.
एजेंसी ने एक स्थानीय के हवाले से कहा कि हवाई हमलों ने तंबू जला दिए, तंबू पिघल रहे हैं और लोगों के शरीर पर गिर रहे हैं. हमास अल-कसम ब्रिगेड के एक बयान के अनुसार, रॉकेट ‘नागरिकों के खिलाफ नरसंहार’ के जवाब में लॉन्च किए गए थे.
इजरायल ने पहले कहा था कि वह राफा में हमास के आतंकियों को खत्म करना चाहता है और उसने दावा किया है कि वह इस क्षेत्र में बंधक बनाए गए अपने नागरिकों को छुड़ाना चाहता है.
इजरायली युद्ध कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज ने कहा, ‘राफा से दागे गए रॉकेट साबित करते हैं कि (इजरायल रक्षा बलों) को हर उस जगह पर काम करना चाहिए, जहां से हमास अभी-भी चल रहा है. इस बीच रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने राफा में चल रहे ऑपरेशन का निरीक्षण किया.
गैलेंट के कार्यालय ने कहा, ‘उन्हें जमीन के ऊपर और नीचे सैनिकों के अभियानों के साथ-साथ हमास बटालियनों को खत्म करने के उद्देश्य से अतिरिक्त क्षेत्रों में ऑपरेशन को तेज करने के बारे में जानकारी दी गई.’
वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों में अब तक लगभग 36,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के जजों ने शुक्रवार को इजरायल को दक्षिणी गाजा शहर राफा पर अपने सैन्य हमले को रोकने का आदेश दिया था. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने एक फैसले में कहा, ‘मार्च में कोर्ट की ओर से आदेशित अस्थायी उपाय अब पूरी तरह घिर चुके फिलिस्तीनी क्षेत्र की स्थिति के लिए काफी नहीं हैं और हालात अब एक नए इमरजेंसी ऑर्डर के लायक हो गए हैं.’