इजरायली एयरफोर्स (Israeli Air Force) के पास खास फाइटर जेट्स हैं. ये हैं F-15I Ra’am मल्टीरोल फाइटर जेट. असल में इन फाइटर जेट्स का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बम गिराने के लिए हो रहा है. इसमें खास तरह की JDAM तकनीक से लैस मार्क-82 बम लगाए गए हैं.
JDAM का मतलब है ज्वाइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशन. ये तकनीक टारगेट की तरफ बम को बेहद सटीकता से लेकर जाता है. ताकि निशाना चूके नहीं. पहले जानते हैं Ra’am फाइटर जेट के बारे में. फिर जानेंगे बम के बारे में. क्यों इन दोनों का मिश्रण बेहद खतरनाक है?
क्या है F-15I Ra’am मल्टीरोल फाइटर जेट?
अमेरिका की बोईंग कंपनी इस फाइटर जेट को बनाती है. इसका असली नाम है F-15 स्ट्राइक ईगल. जिसे इजरायल ने अपना नाम Ra’am दिया है. जिसका मतलब होता है थंडर. इस फाइटर जेट की लंबाई 63.9 फीट है. विंगस्पैन 42.9 फीट और ऊंचाई 18.6 फीट है. वजन 14,379 किलोग्राम है.
F-15 स्ट्राइक ईगल में 2 प्रैट एंड व्हिटनी एफ100-पीडब्लू-220 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन हैं. जो इसे 129.7 किलोन्यूटन की ताकत देते हैं. इसकी अधिकतम गति 2656 km/hr है. कॉम्बैट रेंज 1272 और फेरी रेंज 3900 किलोमीटर है. यह अधिकतम 60 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.
F-15 एक मिनट में 50 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंच जाता है. इसमें 20mm की M61A1 वल्कन 6 बैरल्ड गैटलिंग कैनन लगी होती है. इसके अलावा इसमें चार बम पंखों के नीचे लगा सकते हैं. चार तरह की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, 9 तरह की हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें या 18 तरह के बम लगा सकते हैं. या इन सबका मिश्रण बना सकते हैं. यह 10,400 kg वजन तक के हथियार लगाकर उड़ सकता है.
क्या है मार्क-82 बम?
इस बम को भी अमेरिका की कंपनी जनरल डायनेमिक्स बनाती है. यह एक अनगाइडेड, लो ड्रैग जनरल परपज बम है. लेकिन JDAM तकनीक लगाने से यह गाइडेड और सटीक हो जाता है. इसके पांच वैरिएंट्स हैं- GBU-12 Paveway II, GBU-22 Paveway III, GBU‐38 JDAM, JDAM-ER और Paveway IV. आमतौर पर इनका वजन 241 किलोग्राम होता है. ये बम 7.3 फीट लंबे और 10.7 इंच व्यास के होते हैं. विस्फोटक के हिसाब से वैरिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है.