ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की तैयारी कर रहा है इजरायल! अमेरिका को मिले खुफिया इनपुट में खुलासा

अमेरिका को मिली नई खुफिया जानकारी से पता चला है कि इजरायल ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी अधिकारी के हवाले से एक रिपोर्ट में इस बारे में खुलासा किया गया है.

Advertisement

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका को पता चला है कि इजरायल ईरानी के परमाणु संयंत्रों पर हमला करने का प्लान बना रहा है. हालांकि, अभी ये  स्पष्ट नहीं है कि इजरायली नेताओं ने इस हमले का अंतिम फैसला कर लिया है या नहीं और अमेरिकी सरकार के अंदर इस बात पर मतभेद हैं कि क्या इजरायल इस तरह के हमले को अंजाम देगा.

वहीं, द नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने इस संबंध में तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. साथ ही वाशिंगटन में इजरायली दूतावास और इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी, जो कार्यालय समय के बाद संपर्क में थे, तत्काल कोई जवाब नहीं दिया.

बढ़ी हमले की संभावनाएं

सीएनएन के अनुसार, एक सूत्र जो इस खुफिया ने बताया कि हाल के महीनों में इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की संभावना काफी बढ़ गई है.

इस सूत्र ने ये भी कहा कि यदि अमेरिका और ईरान के बीच कोई ऐसा समझौता होता है, जिसमें ईरान का सारा यूरेनियम हटाया नहीं जाता तो इस हमले की संभावना और भी बढ़ जाएगी.

ट्रंप प्रशासन की कूटनीतिक कोशिशें

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर एक कूटनीतिक समझौता करने की दिशा में बातचीत कर रहा है. ट्रंप ने हाल ही में न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एक सत्यापित परमाणु शांति समझौते को प्राथमिकता देते हैं, न कि इजरायल के साथ संयुक्त सैन्य कार्रवाई को जो ईरान को तहस-नहस कर दे. हालांकि, खुफिया जानकारी के अनुसार इजरायल का रुख ट्रंप की इस कूटनीतिक इच्छा के अलग हो सकता है.

Advertisements