लेबनान के मध्य बेरूत के दो अलग-अलग इलाकों में इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 92 अन्य घायल हो गए. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन हमलों से एक आवासीय इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा एक अन्य इमारत पूरी तरह ढह गई.
लेबनान की राजधानी में हुए इन हवाई हमलों पर इजराइली सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की. लेकिन ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इजराइल ने लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला के खिलाफ अपने हमलों का दायरा बढ़ा दिया है और वहां जमीनी हमला शुरू कर दिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आठ मंजिला इमारत पर हमला
पहला हमला रास अल-नबा इलाके में हुआ. यह विस्फोट आठ मंजिला इमारत के निचले हिस्से में हुआ. वहीं, दूसरा हमला बुर्ज अबी हैदर क्षेत्र में हुआ, जहां एक पूरी इमारत ढह गई और आग की लपटों में घिर गई.
स्कूल पर हमले में 27 लोगों की मौत
इससे पहले, फिलिस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि गाजा में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर गुरुवार को इजराइली हमले में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी. इजराइली सेना ने बिना कोई सबूत दिए कहा कि उसने आम लोगों के बीच छुपे उग्रवादियों को निशाना बनाया. इजराइल ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में उग्रवादी ठिकानों पर हमले जारी रखे हैं, जबकि उसका ध्यान लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध और ईरान के साथ बढ़ते तनाव पर केंद्रित है. उसने इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तरी गाजा में हमास के विरुद्ध बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी अभियान शुरू किया था.
स्कूलों पर बार-बार हमला
अल-अक्सा शहीदी अस्पताल ने कहा कि दीर अल-बलाह में हुए हमले में एक बच्चे और सात महिलाओं समेत 27 लोगों की मौत हुई है. उसने कहा कि हमले में कई अन्य लोग घायल हुए हैं. इजराइली सेना ने कहा कि उसने स्कूल के अंदर एक उग्रवादी कमांड और नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाकर हमला किया. इजराइल ने गाजा में शरणस्थलों में तब्दील किए गए स्कूलों पर बार-बार हमला किया है और आरोप लगाया है कि उग्रवादी उनमें छुपे हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले का लक्ष्य आश्रय गृह के अंदर हमास द्वारा संचालित पुलिस की अस्थायी चौकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब स्कूल प्रबंधक एक सहायता समूह के प्रतिनिधियों के साथ एक कमरे में बैठक कर रहे थे, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर हमास द्वारा संचालित पुलिस करती है. उन्होंने बताया कि उस समय कमरे में कोई पुलिसकर्मी नहीं था.
लेबनान में दो शांति सैनिक घायल
वहीं अन्य घटना में, संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि इजराइल के हमले में लेबनान में दो शांति सैनिक घायल हो गए हैं.अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं है. अधिकारी ने बताया कि इजराइली सेना ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में शांति सेना यूनिफिल के तीन स्थानों पर गोलीबारी की.