Vayam Bharat

अमेरिका की संसद में गरजे इजरायली पीएम नेतन्याहू, कट्टर दुश्मन ईरान से निपटने के लिए दिया बड़ा प्रस्ताव

वॉशिंगटन: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ईरान के खिलाफ जोरदार हमला बोला. नेतन्याहू ने ईरान के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए एक क्षेत्रीय गठबंधन के गठन का प्रस्ताव रखा. नेतन्याहू ने इसे अब्राहम गठबंधन नाम दिया है. नेतन्याहू ने कहा, ‘मेरे पास इस गठबंधन के लिए एक नाम है. मुझे लगता है कि हमें इसे अब्राहम गठबंधन कहना चाहिए.’ उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ही इजरायल और दूसरी क्षेत्रीय ताकतों के साथ रिश्तों को शुरू करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी धन्यवाद दिया.

Advertisement

नेतन्याहू पहले ऐसे विदेशी नेता बन गए हैं, जिन्होंने अमेरिकी सीनेट और प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ कॉमन्स) की संयुक्त बैठक को रिकॉर्ड चौथी बार संबोधित किया है. उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे विंस्टन चर्चिल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने तीन बार संबोधन किया था. अपने संबोधन में नेतन्याहू ने अमेरिका को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘जब हम सभी मोर्चों पर अपना बचाव कर रहे हैं, तो मुझे पता है कि अमेरिका हमारे साथ है. और मैं इसके लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं.’

 

ईरान को बताया आतंक की धुरी
नेतन्याहू ने संबोधन में कहा कि इजरायल, संयुक्त राज्य अमेरिका और अरब दुनिया ईरान की आतंक की धुरी से खतरे में है. उन्होंने कहा, ‘हमारी दुनिया उथल-पुथल में है। मध्य पूर्व में ईरान की आतंक की धुरी अमेरिका, इजरायल और हमारे अरब मित्रों से टकरा रही है. यह सभ्यताओं का टकराव नहीं है. यह बर्बरता और सभ्यता के बीच का टकराव है.’ इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सभ्यता की ताकतों की जीत के लिए अमेरिका और इजरायल को एक साथ खड़ा होना चाहिए.’

इजरायल नहीं अमेरिका के साथ ईरान का युद्ध
नेतन्याहू ने दावा किया कि अधिकांश अमेरिकी इजरायल का समर्थन करते हैं. नेतन्याहू ने कहा, ‘असल में सभी आतंकवाद, सभी उथल-पुथल, अराजकता और सभी हत्याओं के पीछे ईरान है.’ यह पश्चिमी सभ्यता का संरक्षक अमेरिका है, जो दुनिया पर कट्टरपंथी इस्लाम थोपने की ईरान की पागलपन भरी योजनाओं के रास्ते में खड़ा है। नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह के अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि ‘इजरायल ईरान के लिए केवल एक उपकरण है. असली युद्ध अमेरिका के साथ है.’

Advertisements