पिता को गुजरे 1 साल हो गए, हम कहां जाएंगे… बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच से निराश जिशान ने उठाए सवाल

जिशान सिद्दीकी अपने पिता बाबा सिद्दीकी की मौत की जांच से असंतुष्ट हैं. उन्होंने कहा है कि मेरे पिता को गुजरे हुए एक साल हो गए लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि जांच सही दिशा में नहीं हो रही है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस अनमोल बिश्नोई को बचाना चाह रही है. जिशान ने कहा कि हमने एक RTI फाइल किया था. कई बार मुंबई पुलिस से सवाल किया लेकिन हमें जवाब नहीं दिया गया.

Advertisement1

इसके बाद जाकर मैंने RTI फाइल की थी लेकिन मुझे संतोषजनक जवाब नहीं मिला. डीसीपी राज तिलक रौशन से मुलाकात हुई. उन्होंने देर तक बिठाया गया लेकिन उन्होंने ज्यादा बात ही नहीं की. मैंने उनसे सवाल किया कि यदि आप मेरे पिता की हत्या में अनमोल बिश्नोई को मास्टरमाइंड मानते हैं तो आप ने प्रत्यर्पण के लिए क्या कदम उठाए.

उन्होंने इसका बहुत ही आश्चर्यजनक जवाब दिया. उन्होंने कहा हम नहीं बता सकते क्योंकि इससे अनमोल बिश्नोई अलर्ट हो जाएंगे. जिशान ने कहा कि जो इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर था. उसने हंस कर कहा कि सर आपको पता ही है कि हम उसे नहीं ला सकते. जिशान ने कहा कि अगर मुंबई पुलिस इतनी कमजोर है तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम कहां जाएंगे?

ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा- जिशान

जिशान ने कहा कि यह बात सही है कि 27-28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन जो मुख्य आरोपी हैं, उसे क्यों नहीं पकड़ा जाता है. उसे लाकर यहां क्यों नहीं पूछते कि उसे इसकी सुपारी किसने दी है. मेरे पिताजी तीन बार विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं और यदि उनके साथ ऐसा हो रहा है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा. मैं इस जांच से खुश नहीं हूं.

Advertisements
Advertisement