Vayam Bharat

‘कोई क्रिमिनल पैदा करने से अच्छा है कि…’ महिला ने खुद अबॉर्ट कराई 6 माह की प्रेग्नेंसी

देश दुनिया में कई बार लोग अनचाही प्रेग्नेंसी को खत्म करने के लिए गर्भपात कराते हैं. अधिकतर मामलों में शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाने या जिम्मेदारियों से दूर भागने की स्थिति में लोग ऐसा करते हैं. लेकिन हाल में चीन की एक महिला ने अपने 6 माह के गर्भ को गिराने का फैसला किया. यानी पहले तो वह मां बनना चाहती थी लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि उसने बच्चे को अबोर्ट करा दिया.

Advertisement

दरअसल, उसे प्रीनेटल चेकअप में पता चला कि उसके अजन्मे बच्चे में XYY सिंड्रोम है. ये एक जेनेटिक कंडीशन है जिसे क्रिमिनल बिहेवियर से जोड़ा गया है. यानी कथित तौर पर कई लोग ऐसा मानते हैं कि ऐसी जेनेटिक कंडीशन वाले बच्चे गुस्सैल, हिंसक और अपराधिक प्रवृति के होते हैं. महिला के लिए भी अबॉर्शन का यही कारण था कि अपराधी को पैदा करने से अच्छा मार दिया जाए.

SCMP की रिपोर्ट के अनुसार बीते 14 जुलाई को, दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत की छह महीने की गर्भवती जिउजिउ ने डॉयिन पर अपनी प्रीनेटल रिपोर्ट शेयर की, जिसमें लिखा था कि उसके बच्चे में ये सिंड्रोम होने की अत्यधिक संभावना है. इसे जैकब सिंड्रोम के रूप में भी जाना जाता है, यह स्थिति बच्चे को एक एक्स्ट्रा Y क्रोमोजोम दे देती है. XYY सिंड्रोम एक जेनेटिक कंडीशन है जो विशेष रूप से पुरुषों में पाई जाती है.

इधर, हुबेई के मध्य प्रांत में वुहान विश्वविद्यालय के रेनमिन अस्पताल के प्रजनन चिकित्सा केंद्र के एम्ब्रियोलॉजिस्ट क्यूई क़ियानरोंग ने बताया कि ‘आम तौर पर कहें तो, XYY सिंड्रोम वाले व्यक्ति दूसरों की तुलना में अधिक मर्दाना और लम्बे चौड़ा दिखाई दे सकते है. ये कंडीशन कोई बहुत दुर्लभ नहीं है. इसके रिपोर्ट किए गए मामले 1000 में से एक हैं. कई लोगों में क्रोमोसोमल अबनॉर्मल कंडीशन होती हैं, जो आमतौर पर सामान्य जीवन को प्रभावित नहीं करती हैं.’

अध्ययनों से पता चलता है कि XYY सिंड्रोम वाले लोग ध्यान की कमी, हाइपर एक्टिविटी और इम्पल्सिव बिहेवियर वाले हो सकते हैं, लेकिन ऐसे लोगों का हमेशा आक्रामक या मनोरोगी होना आम नहीं हैं. हालांकि, जिउजिउ की पोस्ट पर 190,000 कमेंट्स में अधिकतर लोगों ने अबॉर्शन के फैसले को ठीक कहा.कुछ ने को बच्चे को ‘जन्मजात ईवल’ तक कह दिया. डॉयिन पर एक व्यक्ति ने कहा, ‘XYY सिंड्रोम वाले बच्चों में आपराधिक व्यवहार की प्रवृत्ति अधिक होती है और वे अक्सर हिंसा का सहारा लेते हैं. मैं गर्भपात का समर्थन करता हूं.’एक अन्य ने कहा- ‘इस बच्चे का होना हर किसी के चारों ओर टाइम बम रखने जैसा है.’

18 जुलाई को, जिउजिउ ने डॉक्टरों से कंसल्ट करने और अपने परिवार के साथ चर्चा करने के बाद प्रेग्नेंसी को अबॉर्ट करा दिया. उसने कहा ‘जन्म के बाद अनिश्चितताओं और एक सामान्य परिवार की तरह मेरी स्थिति को देखते हुए, मैंने अपने और अजन्मे बच्चे के प्रति जिम्मेदार होने के लिए प्रेग्नेंसी को अबॉर्ट करने का फैसला किया है. मुझे उम्मीद है कि लोग XYY सिंड्रोम को कलंकित नहीं करेंगे. आपको डॉक्टर से इस स्थिति की हकीकत समझनी चाहिए. बहरहाल, बच्चे को खोना मेरे लिए एक दर्दनाक अनुभव है.’

एक यूजर ने कहा- ‘यह एक बहादुर और जिम्मेदार माँ है. उसके फैसले का सम्मान करें और उसके अच्छे होने की कामना करें.’ वहीं एक अन्य ने कहा-‘मुझे उम्मीद है कि लोग ऐसी गलतफहमी को तोड़ें.कोई भी जन्म से बुरा इंसान नहीं होता.’

एम्ब्रियोलॉजिस्ट क्यूई ने कहा-‘XYY सिंड्रोम के बारे में लोगों की समझ एकतरफा है. वे हिंसा या आपराधिकता जैसे लक्षणों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं. कुछ अपराधियों में यह सिंड्रोम होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस सिंड्रोम वाले सभी अपराधी होंगे.’

Advertisements