Vayam Bharat

‘TMC से बेहतर है BJP को वोट दे दो’, अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है

कांग्रेस सांसद और बंगाल में पार्टी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी मुर्शिदाबाद में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस सीट पर CPI(M) के राज्य सचिव और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने फिर ऐसा बयान दिया है जिसके चलते पार्टी को कई सवालों का जवाब देना पड़ सकता है. अधीर रंजन बंगाल में कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनकी बिल्कुल नहीं बनती है. इस हद तक कि अधीर रंजन को ये मंजूर है कि बंगाल के लोग बीजेपी को वोट दे दें, लेकिन TMC को ना दें. उन्होंने खुद ये कहा है. उनके बयान के बाद पार्टी के अन्य नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

दरअसल, 1 मई को अधीर रंजन चौधरी मुर्शिदाबाद में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस सीट पर CPI(M) के राज्य सचिव और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हैं. रैली में अधीर बोले, इस बार ‘400 पार’ नहीं होगा, पीएम मोदी के हाथ से 100 सीटें पहले ही निकल चुकी हैं. कांग्रेस और CPI(M) को जिताना जरूरी है. अगर कांग्रेस और CPI(M) नहीं जीते तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी.

लेकिन आगे उन्होंने कहा, “TMC को वोट देने से बेहतर है कि BJP को वोट दिया जाए. इसलिए, कांग्रेस को वोट दें, TMC या बीजेपी को नहीं.” हालांकि, पश्चिम बंगाल कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि अधीर का ये वीडियो एडिटेड है. राज्य कांग्रेस ने भाजपा और TMC पर फर्जी जानकारी साझा करने का आरोप लगाया है.

अधीर के बयान ने BJP को खेलने का मौका दे दिया. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता जानते हैं कि TMC को दिया गया कोई भी वोट पश्चिम बंगाल को नुकसान पहुंचाएगा. पूनावाला ने X पर लिखा,

यहां तक कि अधीर दा जानते हैं कि TMC के लिए किया गया वोट बंगाल को नुकसान पहुंचाएगा. उन्हें पता है कि TMC की नीतियां भ्रष्ट सिंडिकेट, माफियाओं, विस्फोट के आरोपियों, आतंकवादियों और संदेशखाली में शाहजहां शेख जैसे बलात्कारियों का बचाव करने की हैं.

अधीर रंजन की टिप्पणी पर मीडिया ने कांग्रेस नेताओं से रिएक्शन मांगा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है. बोले, मैंने वीडियो नहीं देखा है. ये नहीं पता कि उन्होंने ये किस संदर्भ में कहा है, लेकिन मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि BJP को 2019 में जो सीटें मिली थीं उनको कम किया जाए.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि वाम दल और कांग्रेस ‘इंडिया’ गठबंधन में हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा था कि TMC गठबंधन का हिस्सा है. उधर तृणमूल कांग्रेस ने अधीर पर बंगाल में BJP के लिए प्रचार करने का आरोप लगाया और उन्हें BJP की ‘बी-टीम’ कहा है.

Advertisements