भाजपा की है लॉन्ड्री मशीन!” — बलिया में गरजे सपा नेता अवलेश सिंह, लगाए बड़े आरोप

 

बलिया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह अपने गृह जनपद बलिया के प्रवास पर हैं . भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. लोकतंत्र की हत्या व जनादेश की हत्या करती है. जब भाजपा को जनता नहीं चुनती है, तो जनादेश कुचल कर, वोटरलिस्ट के साथ छेड़ छाड़ करके सरकार बनाना चाहती है.उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने प्रेस वार्ता में कही.

 



उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में तेजस्वी यादव बिहार में मुख्यमंत्री बनाने जा रहे है.2027 में हमलोग उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेंगे और अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएँगे। समाजवादी पार्टी गरीबों की पार्टी है. जनता के मान सम्मान व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा में भ्रष्टाचारियों की फौज है.



सपा नेता ने कहा कि भाजपा के पास एक लॉन्ड्री मशीन है.इसमें जो भी आता है, उसे सफेद कर दिया जाता है.उसके सभी केस खत्म हो जाते हैं मथुरा के बांके बिहारी कॉरिडोर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक भी काम पूरा नहीं किया है। अगर लोगों को उचित मुआवजा और कॉलोनी मिले तो कोई विरोध नहीं करेगा.

 


आम आदमी लोन/कर्ज लेकर अपना काम चला रहा है जबकि सरकार के मंत्री विधायक मस्त है.रसड़ा प्रकरण पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं.लेकिन योगी सरकार में साधु-संत भी सुरक्षित नहीं हैं.उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए के साथ थी और रहेगी.

Advertisements
Advertisement