श्योपुर : राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट (जनसंख्या समाधान फाउंडेशन) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर शुक्रवार को बाइक रैली निकाली.रैली रामतालाई हनुमान मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची.
लोगों की तख्तियों में लिखा था- धरती मां करें पुकार नहीं सहेंगे जनसंख्या का भार, देश का एक ही कानून दो बच्चों का हो जुनून, बढ़ती जो आबादी है देश की बर्बादी है, यथाशीघ्र देश में सख्त कानून लागू हो.
2.4 प्रतिशत भू-भाग पर 17.8 प्रतिशत आबादी रह रही
संगठन ने ज्ञापन में कहा कि बढ़ती जनसंख्या राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक संसाधनों के लिए चुनौती है। भारत विश्व के मात्र 2.4 प्रतिशत भू-भाग पर 17.8 प्रतिशत आबादी का भार वहन कर रहा है। संगठन ने सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और उसे प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की.
संगठन ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पारित करने और आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र जाट, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सोनी, कमल सिंह गौतम, श्याम मीणा राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.