कांकेर – आदिम जाति कल्याण कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कांकेर दौरा के दौरान रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमे कल जिले के पखांजूर में जिला स्तरीय आवास मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमे कांकेर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों को जमकर फटकार लगाई है. और अपने संबोधन के दौरान लापरवाही करने वालों के लिए नींबू काटकर भूत भागने की बात कही थी.
उसी बयान के बारे में पत्रकारों के सवाल पर आदिम जाति कल्याण कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राम विचार नेताम ने कहा भूत का मतलब कांग्रेसी मानसिकता का भूत को उतारने का हमारे जनप्रतिनिधि बोलते हैं. तो उसमें कौन सा बुराई है हम भी बोलते हैं उस मानसिक को त्याग करके भारतीय जनता पार्टी के सरकार है उसके आधार पर काम करना पड़ेगा हमारे कमिटमेंट है मेरे कमिटमेंट के आधार पर ना काम करोगे दूसरों के अनुसार कार्य थोड़ी ना करोगे इसलिए ओ भूत किसी में लगा हुआ है तो वह भूत को हम ठीक करेंगे निकालेंगे और कांग्रेस के लोग अब भूते हो गए हैं.