ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कश्मीर में हुए हमले की सभी ने निंदा की है. पाकिस्तान कई बार कश्मीर में हमले करता रहा है. इसमें कई निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. मैंने पठानकोट, वैष्णो देवी जैसी कई घटनाएं देखीं. आतंकवादी महिलाओं और बच्चों को अलग करते हैं और उनका धर्म पूछते हुए उन्हें गोली मार देते हैं. वहां मौजूद मौलवी आपको बताएंगे कि इस्लाम में निर्दोष लोगों की हत्या करना कितना बड़ा अपराध है. आप जितने अधिक संदेश भेजेंगे, यह उतना ही कम होगा.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करना जरूरी है. पाकिस्तान पचास साल पीछे है. वह हमारी बराबरी नहीं कर सकता. भारत की जनता पर हमला करना कौन सा धर्म कहता है?
रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से ईदगाह मैदान, परभणी (महाराष्ट्र) में वक्फ एक्ट के खिलाफ आयोजित सभा में ओवैसी ने कहा कि मैंने सर्वदलीय बैठक में कहा था. पाकिस्तान कई वर्षों से आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रहा ह
कश्मीर भारत का हिस्सा है…
ओवैसी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से कहता हूं. कश्मीर हमारा हिस्सा है. कश्मीरी हमारा हिस्सा हैं. आप उन पर शक कैसे कर सकते हैं? कश्मीर के नागरिकों ने मदद की. पाकिस्तान चाहता है कि भारत में हिंदू मुसलमान बन जाएं. टीवी पर बकवास चल रहा है कि हिंदुओं को मुसलमान बना कर दिखाया जा रहा है. सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए. वे टीवी पर कहते हैं, “ऐसा करो, वैसा करो, अगर पटाखा फूटेगा तो ये लोग डर जाएंगे.”
उन्होंने कहा कि हमने सर्जिकल बालाकोट, नोटबंदी की सराहना की. हम कहते हैं कि ऐसी कार्रवाई करो कि किसी भारतीय की जान न जाए. पश्चिमी देशों की गंदगी का शिकार मत बनो. देश न तो भाजपा का है और न ही ओवैसी का, देश 135 करोड़ भारतीयों का है.
ओवैसी ने वक्फ बिल वापस लेने की मांग की
उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से कहता हूं, आपको वक्फ बिल वापस लेना होगा. मैंने संसद में कहा था, ये काला कानून है. एक बड़े व्यापारी ने वक्फ की जमीन पर मकान बना लिया. पीएम मोदी अपने फायदे के लिए ये कानून लाए. क्या फडणवीस वह संपत्ति लौटाएंगे
उन्होंने कहा कि भाजपा का कहना है कि वक्फ की 70 प्रतिशत जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. ये कैसा कानून है, अगर आप 5 साल से मुसलमान हैं तो आप दान कर सकते हैं. जिला कलेक्टर ने पूछा, “क्या तुम 5 साल के मुसलमान हो?” वे देखेंगे कि यह दाढ़ी मोदी की दाढ़ी जितनी बड़ी है या नहीं. सरकार आपको कैसे बता सकती है कि आप कितने समय से मुसलमान हैं?
ओवैसी ने कहा कि एक मुसलमान अपनी संपत्ति दूसरे धर्म को दे सकता है. असी कब आई 100 साल हो गए, मस्जिद (बाबरी मस्जिद) 500 साल पुरानी कब थी. 500 साल पहले का इतिहास कोई कैसे बता सकता है? यह कानून हमारी संपत्ति छीनने के लिए लाया गया है. वक्फ की संपत्ति अल्लाह की है.
हमारी मस्जिद छीनने की कोशिश कर रहे हैं… बोले ओवैसी
उन्होंने कहा कि भाजपा का कहना है कि इस विधेयक से गरीब मुसलमानों को फायदा होगा. आप हमारी मस्जिद छीनने की कोशिश कर रहे हैं. अगर हम आज विरोध नहीं करेंगे तो सारी जमीनें छीन ली जाएंगी,. सरकार के पास कब्रिस्तान और मस्जिद कैसे हो सकते हैं? संसद के सामने वाली मस्जिद पर बोर्ड लगा दिया जाएगा, ये मस्जिद नहीं है. वक्फ सिर्फ एक डाकघर बनकर रह जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम इस बात से सहमत हैं कि पंढरपुर मंदिर में केवल हिंदू ही ट्रस्टी हो सकते हैं, लेकिन वक्फ में हिंदू कैसे हो सकते हैं? यदि कोई संपत्ति विवाद है, तो यदि कलेक्टर के पास अधिकार है, तो वह सरकार की ओर से निर्णय देगा. वक्फ के लिए सबको साथ आना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री से कह रहे हैं, कानून वापस लो. जिस तरह किसानों ने कानून वापस लेने के लिए दबाव बनाया था. उसी तरह से दवाब बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 30 तारीख को रात 9 बजे लाइटें बंद कर दें.