बीते सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लागू करने का ऐलान किया था और रूस के साथ क्रूड ऑयल (Crude Oil) और हथियार की खरीदारी पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने की धमकी दी थी. इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि US Tariff के दबाव में कई भारतीय सरकारी तेल रिफाइनरियों ने रूसी तेल (Russia Oil) की खरीद रोकने का फैसला किया. इसे लेकर ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया शेयर की, लेकिन अब रॉयटर्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका की धमकियों के बावजूद भारत रूस से तेल की खरीद जारी रखेगा.
‘रूसी तेल खरीद में कोई चेंज नहीं’
Donald Trump की रूस के साथ भारत के कारोबार को लेकर दी गई धमकी का खास असर दिखाई नहीं दे रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ताजा चिंताजनक हालातों के बावजूद भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा. सरकार से जुड़े दो सूत्रों ने पहचान उजागर न करने का हवाला देते हुए ये जानकारी शेयर की है. गौरतलब है कि जब राष्ट्रपति ने भारतीय निर्यात पर 25% के नए टैरिफ के अलावा ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में संकेत दिया था कि रूसी हथियार और तेल खरीद पर भारत को अतिरिक्त जुर्माने का सामना करना पड़ेगा, तो इसके बाद कई भारतीय रिफाइनरियों द्वारा Russian Oil की खरीद बंद करने का फैसला लेने की खबरें आई थीं और बीते शुक्रवार को Trump ने खुद पत्रकारों से कहा था कि, ‘सुना है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा.’ लेकिन सूत्रों ने कहा कि रूस से भारत की तेल खरीद में कोई तत्काल परिवर्तन नहीं होगा.
रूस के साथ भारत का लॉन्गटर्म करार
रॉयटर्स की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि Russia-India के बीच तेल अनुबंध लॉगटर्म का है और रातोरात खरीद बंद करना इतना आसान नहीं है. रूस से भारत की तेल खरीद को उचित ठहराते हुए एक दूसरे सूत्र ने कहा कि, ‘भारत द्वारा रूसी ग्रेड के तेल के आयात से Oil Price में वैश्विक उछाल को रोकने में मदद मिली है, जो रूसी तेल क्षेत्र पर पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद कम बनी हुई है. उन्होंने कहा कि ईरानी और वेनेजुएला के तेल के विपरीत, रूसी कच्चे तेल पर प्रत्यक्ष बैन नहीं है और भारत इसे यूरोपीय संघ (EU) द्वारा निर्धारित वर्तमान मूल्य सीमा से कम कीमत पर खरीद रहा है.
भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं
इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी शनिवार को दो वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों (नाम उजागर नहीं) के हवाले से कहा था कि भारत सरकार (Indian Govt) की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, भारत सरकार के इन अधिकारियों ने तेल खरीद के इरादे पर किसी भी आधिकारिक टिप्पणी से इनकार किया. बीते शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत का रुख साफ करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि भारत की रूस के साथ स्थिर और टाइम-टेस्टेड पार्टनरशिप है. उन्होंने कहा था कि हमारी एनर्जी सोर्स जरूरतों के संबंध में हम यह देखते हैं कि बाजार में क्या उपलब्ध है, क्या पेशकश की जा रही है और साथ ही वर्तमान वैश्विक स्थिति या परिस्थितियां क्या हैं.
भारत का शीर्ष आपूर्तिकर्ता
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सत्ता में वापसी करने के बाद ट्रंप ने यूक्रेन में रूस के युद्ध को समाप्त करना अपने प्रशासन की प्राथमिकता बना लिया है और बीते कुछ समय में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Vladimir Putin) के प्रति उनकी बेचैनी देखने को मिली है. उन्होंने टैरिफ वॉर (Tariff War) के बीच रूस को धमकी दी है कि अगर मास्को यूक्रेन के साथ कोई बड़ा शांति समझौता नहीं करता है तो वह रूसी तेल खरीदने वाले देशों से अमेरिका के आयात पर 100% टैरिफ लगा देंगे.
रूस की ही नहीं, US तेल का बड़ा आयातक भारत
रूस, भारत का प्रमुख Crude Oil सप्लायर है और भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है, जो कि पश्चिमी प्रतिबंधों के बाद 2022 से रूस से रियायती दरों पर तेल खरीद रहा है. देश में कुल तेल आपूर्ति का करीब 35% हिस्सा रूस से ही आता है. रॉयटर्स के पास मौजूद आंकड़ों को देखें, तो इस वर्ष जनवरी से जून तक भारत ने प्रतिदिन लगभग 1.75 मिलियन बैरल रूसी तेल का आयात किया, जो सालाना आधार पर तगड़ी बढ़ोतरी दर्शाता है.
हालांकि, सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें, तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से भारत ने अमेरिका से भी अपने कच्चे तेल के आयात में नाटकीय रूप से वृद्धि की है, जो देश की ऊर्जा खरीद रणनीति में एक उल्लेखनीय बदलाव का संकेत है। जनवरी और जून 2025 के बीच अमेरिका से कच्चे तेल का आयात पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 51% बढ़कर 0.18 मिलियन बैरल प्रति दिन (mb/d) से 0.271 mb/d हो गया है. कीमत के लिहाज से देखें, तो अमेरिका से आयात दोगुने से भी ज्यादा हुआ है, जो FY25 की पहली तिमाही के 1.73 अरब डॉलर से बढ़कर FY26 की पहली तिमाही में 3.7 अरब डॉलर हो गया.