IT Raid in MP: चार दिन की कार्रवाई, चार करोड़ नकद और 900 ग्राम ज्वेलरी… जानें क्या-क्या मिला

भोपाल। मेडिकल उपकरण और लैब संचालन का कारोबार करने वाली भोपाल की कंपनी साइंस हाउस, इससे जुड़ी कंपनियों और कारोबारियों के यहां आयकर छापे की कार्रवाई चौथे दिन शनिवार शाम को पूरी हो गई। टीम ने मंगलवार सुबह भोपाल, इंदौर और मुंबई में लगभग 30 स्थानों पर छापा मारा था।

Advertisement1

नकदी और ज्वेलरी जब्त करने की जानकारी

सूत्रों के अनुसार, सभी जगह मिलाकर लगभग चार करोड़ रुपये नकद मिले हैं। साइंस हाउस के संचालक शैलेंद्र तिवारी के यहां से भी नकदी और ज्वेलरी जब्त करने की जानकारी सामने आई है। आयकर अधिकारियों को यह भी संदेह है कि कारोबार में हवाला का भी उपयोग किया जा रहा था। इस दृष्टि से अब आयकर की टीम विशेष रूप से जांच करेगी।

जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डिवाइसों की जांच

दूसरे देशों से मेडिकल उपकरण खरीदकर प्रदेश में आपूर्ति करने के बारे में विभाग का पता चला है, इसके पुष्टि के लिए जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डिवाइसों की जांच की जा रही है। लगभग 250 करोड़ रुपये के लेन-देन में आयकर चोरी का संदेह है। विभाग की टीम को सभी स्थानों से बोगस बिल भी मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है। इसके बाद संबंधितों को नोटिस देकर बयान देने के लिए बुलाया जाएगा।

 

Advertisements
Advertisement