दुनिया में इस जगह होती है खून की बारिश, जानें क्या है इस ब्लड रेन का कारण

Blood Rain: दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो लोगों को हैरान होने पर मजबूर कर देती हैंआज हम प्रकृति की एक ऐसी ही विचित्रता के बारे में बताने जा रहे हैंदरअसल बारिश होना बेहद सामान्य बात हैलेकिन लाल रंग की बारिश की कल्पना भी आपको हैरानी में डाल सकती हैआज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां बारिश लाल रंग की होती हैजिसे खून की बारिश भी कहते हैं.

यहां होती है खून की बारिश

जब भी बारिश होती है तो उसमें पानी की बूंदें गिरती हैंहम हमेशा से यही देखते आए हैं तो कुछ अलग देखना हमें चौंका देता हैखून की बारिश भी कुछ ऐसी ही हैदरअसल हम इटली की बात कर रहे हैंयहां बारिश लाल रंग की होती हैइस वजह से इसी खून की बारिश भी कहा जाता है.

लाल रंग की बारिश के पीछे क्या है वजह?

इटली में वर्षा के पानी में रेत के कण घुले हुए होते हैंऐसे में जब ये पानी धरती पर गिरता है तो रेत होने के चलते लाल रंग का नजर आता हैयही वजह है कि इसे खून की बारिश कहा जाता हैबता दें इटली अरबी देशों के सहारा मरुस्थल से सटा हुआ है.

भारत में भी हो चुकी है खून की बारिश?

इस तरह की बारिश भारत में भी हो चुकी हैये आज की बात नहीं है बल्कि 22 साल पहले यानी 25 जुलाई 2001 को केरल में हुई थीदरअसल, 22 साल पहले केरल के दो जिलों कोट्टयम और इडुक्की में लाल रंग की बारिश देखी गई थीलोकल लोगों ने इस बारिश को खूनी बारिश करार दियाभारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ थाहांये जरूर है कि 1896 में श्रीलंका के कुछ जगहों पर जरूर ऐसा हुआ थालेकिन इस बारिश की मात्रा बेहद कम थीजब इस बारिश का सैंपल ट्रॉपिकल बॉटैनिकल गार्डन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के पास गया तो उन्होंने इसकी जांच के बाद ये पुष्टि की कि इस बारिश के लाल रंग की वजह कुछ और नहींबल्कि शैवाल थेदरअसल बारिश के पानी में शैवाल की मात्रा ज्यादा होने के चलते ये लाल नजर आ रही थी.        

Advertisements
Advertisement