केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार किया है. दरअसल, संसद की कार्यवाही को लेकर प्रियंका ने कहा था कि प्रधानमंत्री के भाषण में एक भी नई बात नहीं थी, इसलिए वह भाषण सुनकर बोर हो गईं. प्रियंका के इस बयान पर तंज कसते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि लगता है संसद में मनोरंजन के मामले में प्रियंका गांधी की टक्कर अपने भाई राहुल से ही है.
खाली पन्नों वाली संविधान बांटने वाले, देश के संविधान पर गंभीर चर्चा में भी मनोरंजन तलाश रहे हैं।
…प्रियंका जी की ये बातें सुनकर लगता है मानो संसद में मनोरंजन के मामले में उनका competition अपने भाई से ही है ! https://t.co/brccdrihXF
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) December 15, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा,’खाली पन्नों वाली संविधान बांटने वाले, देश के संविधान पर गंभीर चर्चा में भी मनोरंजन तलाश रहे हैं. प्रियंकाजी की ये बातें सुनकर लगता है मानो संसद में मनोरंजन के मामले में उनका Competition अपने भाई से ही है!’
पीएम ने एक भी नई बात नहीं बोली’
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने अपने पोस्ट में न्यूज एजेंसी के उस वीडियो को भी शेयर किया है, जिसमें प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की स्पीच को लेकर बयान दिया है. प्रियंका ने इस वीडियो में कहा,’प्रधानमंत्रीजी ने एक नई चीज नहीं बोली है. पूरी तरह से बोर कर दिया. मुझे दशकों बाद यह एहसास हुआ कि मैं स्कूल में जो गणित का डबल पीरियड होता था, उसमें बैठी हूं.’
अडानी पर बहस तो करें: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने आगे कहा,’नड्डाजी भी हाथ मल रहे थे, तभी मोदीजी ने उनकी तरफ देखा और वो ऐसी एक्टिंग करने लगे जैसे सब सुन रहे हैं. अमित शाहजी अपना सिर छू रहे थे. पीयूष गोयलजी भी ऐसे लग रहे थे कि सोने वाले हैं. मेरे लिए तो एक नया एहसास था. मैंने सोचा था प्रधानमंत्री कुछ नया और अच्छा बोलेंगे. उनके 11 संकल्प खोखले हैं. अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है तो अडानी पर बहस तो करें.’