सुल्तानपुर: लूट जैसे संगीन अपराध में सुल्तानपुर की पुलिस कितनी संजीदा है उसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि, 25 लाख के जेवरात लूटकांड में एफआईदर्ज करने में पुलिस को 24 घंटे लग गए. इस लंबे समय अंतराल में पुलिस केवल जांच ही करती रही, मामले को डायवर्ट करने के लिए पुरानी रंजिश का एंगल भी लाया गया. अंततः व्यापारियों के दबाव के बाद गुरुवार रात 9:15 बजे मुकदमा दर्ज किया जा सका.
ये बात हो रही है बुधवार सरेशाम गोसाईंगंज थाना अंतर्गत भरथीपुर में सोना व्यापारी सुरेश चंद्र सोनी के साथ हुई लूट की घटना की, सुरेश की सुदनापुर में सुरेश ज्वैलर्स के नाम से शॉप है, बुधवार शाम 5:45 पर शॉप बंदकर वो बाइक से घर लौट रहे थे, रास्ते में नहर पुल से पहले सफेद रंग की कार पर सवार चार बदमाशो ने उसकी बाइक में टक्कर मारा, जब वो गिर गया तो बदमाशो ने उसके सिर व शरीर पर असलहे के बट से हमला बोला.
बुरी तरह लहूलुहान कर बदमाश जेवरात से भरा बैग लेकर बाबूगंज की ओर भाग निकले. सुरेश ने पुलिस में 25 लाख के जेवरात लूटे जाने की तहरीर दी, घटना के बाद एसपी सोमेन बर्मा, सीओ जयसिंहपुर रमेश, गोसाईंगंज एसओ प्रेमचंद्र आदि मौके पर पहुंचे और जांच किया. बुधवार रात 10 बजे के करीब आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस रात से गुरुवार दिन तक केवल जांच में ही समय व्यर्थ करती रही, व्यापारियों का दबाव बढ़ा तो गुरुवार सुबह दी गई तहरीर पर चार अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज हो सका.
पूरे घटना क्रम में एक कार ही थी जिसके जरिए पुलिस बदमाशो तक पहुंच सकती थी. लेकिन सूत्रों की माने तो आसपास के सीसीटीवी फुटेज में कार का नंबर स्पष्ट नहीं आने से पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं, अब ले देकर सर्विलांस का ही एक सहारा पुलिस को है, घटनास्थल व आसपास के नंबर सर्विलांस पर लेकर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.