Italy Parliament: इतालवी सांसदों को संसद में हाथापाई करते और एक-दूसरे पर मुक्का बरसाते हुए देखा गया. यह घटना उस समय हुई जब देश जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए विश्व नेताओं के स्वागत की तैयारी कर रहा था. यह विवाद दक्षिणपंथी सरकार द्वारा क्षेत्रों को अधिक स्वायत्तता प्रदान करने की योजना को लेकर शुरू हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हंगामा 12 जून की शाम को हुआ जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले. बता दें इटली 13-15 जून के बीच जी-7 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.
यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब फाइव स्टार मूवमेंट (M5S) के डिप्टी लियोनार्डो डोनो, स्वायत्तता समर्थक नॉर्दर्न लीग के क्षेत्रीय मामलों के मंत्री रॉबर्टो काल्डेरोली की ओर बढ़े. लियोनार्डो ने उनके गले में इतालवी झंडा बांधने की कोशिश की. डोनो के इस स्टंट का मकसद रोम की तरफ से उन क्षेत्रों को अधिक स्वायत्तता देने की योजना की निंदा करना था जो इसे चाहते थे. कई आलोचकों का तर्क है कि यह कदम इटली की एकता को कमजोर कर सकता है.