प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार (18 नवंबर) को ब्राजील में जी-20 समिट के दौरान इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक में भारत और इटली के बीच 5 सालों 2025-29 तक की कार्य योजना की रणनीति तैयार की गई. इस बीच जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के साथ संबंधों को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा है कि हम विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं 2025 से 2029 के लिए हमने संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना की घोषणा भी कर दी.
मेलोनी ने एक्स पर लिखा है कि भारत के साथ उनकी दोस्ती लगातार बढ़ रही है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें अच्छा लगता है. उन्होंने आने वाले सालों में भारत और इटली की साझेदारी को लेकर उम्मीद जताई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हम विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. 2025 से 2029 के लिए हमने संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना की घोषणा भी कर दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
भारत-इटली कार्य योजना 2025-29 की घोषणा
बता दें कि इस भारत-इटली कार्य योजना में आर्थिक सहयोग, निवेश, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, स्पेस प्लान, डिफेन्स, सिक्योरिटी, माइग्रेशन कनेक्टिविटी और गतिशीलता शामिल है. इस नई डील्स की तरफ इटली और भारत मिलकर काम करने के लिए पूरी तरीके से तैयार नजर आ रहे हैं. मेलोनी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. जी-20 शिखर सम्मेलन के इस अवसर पर भी यह संवाद एक अनमोल अवसर है, जिसमें हमें व्यापार और निवेश विज्ञान और प्रौद्योगिक नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों स्वच्छ ऊर्जा अंतरिक्ष रक्षा कनेक्टिविटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 2025-29 के लिए संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना की घोषणा के साथ भारत इटली रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करने की अनुमति दी है.
भारत-इटली संबंधो को मिल रही मजबूती
मेलोनी ने कहा “हम दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और नागरिकों के लाभ के लिए और लोकतंत्र कानून के शासन और सतत विकास के साझा मूल्यों के समर्थन में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त करते हैं. जॉर्जिया मेलोनी का यह ट्वीट बता रहा है कि इटली और भारत आज के समय पर कितने करीब आ चुके हैं. दोनों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार निरंतर बढ़ा है. बता दें कि पिछले दो वर्षों में पीएम मोदी और पीएम मेलोनी के बीच यह पांचवीं बैठक थी. इन बैठकों ने भारत और इटली के बीच रिश्तों को और गहराई और मजबूत बना दी है.
ये खबर भी पढ़ें