इटावा। जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
टहलने के लिए निकला था व्यक्ति
मृतक घर से टहलने के लिए निकला और उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मामला भरथना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक 1136/2 का हैं। यहां रहने वाले 35 साल के विकास पोरवाल अपने घर से टहलने के लिए निकला था। लेकिन जैसे ही पोरवाल ने रेलवे ट्रैक को पार किया वैसे ही तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने रेलवे की पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। रेलवे की पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां पर शव को कब्जे में लिया गया। घटना के बारे में परिवार के लोगों को जानकारी दी गई तो वहीं परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पूरे परिवार में शोक का माहौल है।