खैरागढ़ : आज पूरा देश जहां दीपावली पर्व बड़े ही धूमधाम से मना रहा है तो वही खैरागढ़ जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में स्थापित पुलिस और आईटीबीपी कैंप के जवान उन क्षेत्रों की सुरक्षा के साथ साथ ही सिविक एक्शन प्रोग्राम चला कर ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास भी कर रहे हैं.
जिसके तहत आज खैरागढ़ जिले के बागरझोला में स्थापित आईटीबीपी कैंप के जवानों ने झिलमिली गांव पहुंच कर ग्रामीणों के साथ दीपावली पर्व मनाया. जहां जवानों ने दीपावली पर्व पर ग्रामीणों को घर घर जा कर साड़ी , मच्छरदानी और मिठाइयां बांटी साथ ही स्कूली बच्चों को कॉपी और पेन का वितरण भी किया.
साथ ही ग्रामीणों के साथ फटाखे फोड़ कर खुशी मनाई. पहली बार घोर नक्सल प्रभावित ग्राम झिलमिली के ग्रामीणों ने दीपावली पर्व पर अपने बीच जवानों को पा कर खुशी जाहिर की.
शशांक उपाध्याय