इंदौर। तकनीक कौशल विकसित करने वाला आईटीआई इंदौर पहली बार युवाओं को खाना बनाने में भी पारंगत करेगा. संस्थान ने फ़ूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट व्यवसाय का कोर्स प्रारंभ किया है. एक साल के इस कोर्स में संस्थान में प्रशिक्षण के साथ नामी होटल में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. पहले साल 20 युवाओं को प्रवेश दिया जाएगा.
देश और दुनिया मे होटल व्यवसाय तेजी से ग्रोथ कर रहा है, ऐसे में उत्कृष्ट स्वाद के उस्तादों की आवश्यकता भी होटल इंड्रस्टी में बड़ी है. युवाओं को यहां बेहतर केरियर विकल्प उपलब्ध हो रहे है. पाक कला से युवाओं को पारंगत करने के लिए संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर (आईटीआई) में प्रारंभ हुआ है. इससे इंदौर के युवाओं को होटल सेक्टर में केरियर बनाने के लिए सुनहरा अवसर मिल सकेगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
राज्य शासन के कौशल विकास एवं रोज़गार विभाग तथा सयाजी होटल ने मिलकर फ़ूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट व्यवसाय का कोर्स आईटीआई में प्रारंभ किया है. पहली बार प्रारंभ हुए इस कोर्स में 20 युवाओं को प्रवेश दिया जायेगा. प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है. 10वी पास 18 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं.