Vayam Bharat

ITI इंदौर युवाओं को खाना बनाने में करेगा पारंगत, पहली बार शुरू हो रहा एक साल का कोर्स

इंदौर। तकनीक कौशल विकसित करने वाला आईटीआई इंदौर पहली बार युवाओं को खाना बनाने में भी पारंगत करेगा. संस्थान ने फ़ूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट व्यवसाय का कोर्स प्रारंभ किया है. एक साल के इस कोर्स में संस्थान में प्रशिक्षण के साथ नामी होटल में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. पहले साल 20 युवाओं को प्रवेश दिया जाएगा.

Advertisement

देश और दुनिया मे होटल व्यवसाय तेजी से ग्रोथ कर रहा है, ऐसे में उत्कृष्ट स्वाद के उस्तादों की आवश्यकता भी होटल इंड्रस्टी में बड़ी है. युवाओं को यहां बेहतर केरियर विकल्प उपलब्ध हो रहे है. पाक कला से युवाओं को पारंगत करने के लिए संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर (आईटीआई) में प्रारंभ हुआ है. इससे इंदौर के युवाओं को होटल सेक्टर में केरियर बनाने के लिए सुनहरा अवसर मिल सकेगा.

राज्य शासन के कौशल विकास एवं रोज़गार विभाग तथा सयाजी होटल ने मिलकर फ़ूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट व्यवसाय का कोर्स आईटीआई में प्रारंभ किया है. पहली बार प्रारंभ हुए इस कोर्स में 20 युवाओं को प्रवेश दिया जायेगा. प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है. 10वी पास 18 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं.

Advertisements