ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा इलाके में रहने वाले चार शातिर युवकों ने इंटरस्टेट ठगों को ही ठग लिया। ठगों को बैंक खाता, सिम और एटीएम कार्ड बेचे। इसके एवज में रुपये ले लिए। यह खाते पहले से ही बंद थे। इंटरस्टेट ठगों ने इन्हें दोबारा खाते किराये पर उपलब्ध कराने के लिए बुलाया, लेकिन इस बार यह उनकी चाल थी।
युवकों को हरियाणा के होडल में ठगों ने घेर लिया। इनसे रुपये वसूले और इसके बाद खुद ही पुलिस को खबर दे दी। होडल पुलिस ने इन्हें बैंक खाते बेचने के मामले में पकड़ा है। यह राजफाश भी तब हुआ, जब डबरा थाने की पुलिस इन्हें ढूंढते हुए होडल पहुंची। यहां यह चारों पुलिस हिरासत में मिले हैं। इनमें से दो आरोपितों की उम्र 18 वर्ष से कम है।
ऐसे खुला मामला
डबरा निवासी रमन साहू, विकास साहू अपने दो नाबालिग साथियों के साथ दिल्ली जाने की कहकर घर से निकले थे। इनके मोबाइल अचानक बंद हो गए। स्वजन घबरा गए और डबरा थाने पहुंचे। एक साथ चार लोगों के लापता होने की खबर से पुलिस भी चिंता में पड़ गई।
अपहरण की एफआइआर दर्ज कर इनकी तलाश शुरू की गई। डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल और इनकी टीम लगातार साइबर सेल की मदद से पड़ताल में जुटी थी। इनकी लोकेशन हरियाणा के होडल में मिली। यहीं मोबाइल बंद हुए थे। लोकेशन ट्रैस कर जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो कुछ पता नहीं लग सका।
रुपयों का लालच देकर खाते किराये पर
करीब 10 लोगों के बैंक खाते की जानकारी, पासबुक, एटीएम कार्ड लिए थे। यह ऐसे लोग हैं, जो कम पढ़े लिखे हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इन्हें कुछ रुपयों का लालच देकर खाते किराये पर लिए।
यह बैंक खाते हरियाणा के ठगों को देने के लिए आए थे। तभी ठगों ने इन्हें इसलिए पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी, क्योंकि पहले जो खाते बेचे थे, वह पहले से ही ब्लाक थे। इन लोगों ने रुपये भी लिए थे।