Vayam Bharat

J-K: पुंछ जिले में सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की नाकाम, गोलीबारी में एक जवान जख्मी

जम्मू एवं कश्मीर के बट्टल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को बैकफुट पर ला दिया है. सेना ने मंगलवार तड़के आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. हालांकि, भारी गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया है. मौके पर अभी भी ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

सेना के मुताबिक, सेना के जवान अलर्ट थे. मंगलवार तड़के 3 बजे बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की. सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और गोलीबारी शुरू कर दी. घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया. भारी गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया है. ऑपरेशन जारी है. सेना ने यह भी बताया कि जम्मू कश्मीर में बट्टल नाम से दो इलाके हैं. एक पुंछ में है. दूसरा राजौरी जिले में. मंगलवार तड़के पुंछ जिले के बट्टल में घुसपैठ की कोशिश हुई है.

इससे पहले सोमवार को राजौरी में आतंकवादियों ने ग्राम रक्षा समिति (VDC) के घर पर हमले की कोशिश की थी. सेना ने हमले को नाकाम कर दिया था और इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. इस घटना में एक सैनिक और एक नागरिक घायल हो गया था.

सेना ने बताया था कि पूरे दिन आतंकवादियों के साथ रुक-रुक कर गोलीबारी हुई. सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और वीडीजी की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया है. सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा, आतंकवादियों ने राजौरी के गुंडा में एक VDC सदस्य के घर पर तड़के हमला किया. सेना की टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं. गोलीबारी हुई. ऑपरेशन जारी है. सेना ने राजौरी-रियासी के दूरदराज के इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सबसे पहले खवास तहसील के गुंडा इलाके में VDC सदस्य के घर पर गोलीबारी की. जैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंके. सुबह करीब 4 बजे आतंकवादियों ने इलाके में एक सेना चौकी पर हमला किया, जिससे फिर गोलीबारी हुई. जवानों ने हमले को विफल कर दिया.

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, राजौरी के एक सुदूर गांव में सेना चौकी पर एक बड़े आतंकवादी हमले को विफल कर दिया गया है. हमले में एक जवान और VDC सदस्य के रिश्तेदार एक नागरिक को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisements