Vayam Bharat

J-K: जम्मू में तीर्थयात्रियों के बस पर आतंकी हमला, खाई में गिरी गाड़ी, 10 की मौत, 33 घायल

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी गुफा तीर्थ स्थल पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक यात्री बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की. सेना, पुलिस टीमें और अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों के गोलीबारी में 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 33 घायल हो गये हैं. यह आतंकवादियों का वहीं समूह है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है.

SSP रियासी मोहिता शर्मा ने कहा है कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई. घटना में 33 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वे स्थानीय नहीं हैं. शिवखोड़ी तीर्थस्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और इलाके को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं, इस घटना में 10 लोगों की जान गई है.

Advertisements