मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की पाटन थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को देसी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में देसी शराब जप्त की गई है तीनों आरोपियों के खिलाफ पाटन थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है .
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन लोकेश कुमार डाबर, के मार्ग दर्शन में थाना पाटन टीम द्वारा 3 आरोपियों को 500 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है.

थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत ने बताया विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 20 टी 9925 में 3 युवक अधिक मात्रा में शराब बेचने के लिये परिवहन करते हुये पाटन से तेंदूखेडा तरफ जा रहे हैं. सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार तेंदूखेडा रोड पाटन सिध्देश्वरी माता मंदिर के सामने नाकाबंदी करते हुये एक सफेद रंग की बोलेरो नंबर एम पी 20 टी 9925 को घेराबंदी कर रोका गया.
वाहन में चालक एवं 2 व्यक्ति बैठे थे, नाम पता पूछने पर बोलेरो के चालक ने अपना नाम अनुराग उर्फ अन्नु झारिया उम्र 24 वर्ष निवासी देवी सुरईया थाना पाटन व बीच मे बैठे 02 व्यक्तियों ने अपने नाम दिलीप उर्फ टिंकू बेन उम्र 30 वर्ष निवासी कुदवा सरायईनायत प्रयागराज उ.प्र. एवं सुनील कुशवाहा उम्र 48 वर्ष निवासी गंगा नगर, चंदन कालोनी गढा बताये, चैक करने पर वाहन के अंदर कार्टुनो में 500 पाव देशी शराब कीमती करीबन 40 हजार रूपये रखी मिली जिसे शराब परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो क्र एम पी 20 टी 9925 सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
Advertisements