जबलपुर: राशन दुकान की खिड़की तोडकर गेहू, चांवल की बोरियॉ चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,

मध्य प्रदेश :  जबलपुर में भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत राशन दुकान की खिड़की तोड़कर गेहूं चावल की बोरियां चुराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने इन चारों आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया गेहूं और चावल की बोरियां भी बरामद की है पुलिस ने इन चारों आरोपियों पर चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

कप्तान ने किया था आदेश
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है.

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन समर वर्मा, एवं एसडीओपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भेडाघाट पूर्वा चौरसिया के नेतत्व में गठित टीम द्वारा राशन दुकान मे चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 12 बोरा गेहू, 4 बोरी चांवल जप्त किये गये है.

थाना प्रभारी ने दी मामले में जानकारी
भेडाघाट थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि दिनॉक 18-4-25 को सौरभ बिलथरे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम ईमलिया बेलखेडा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मजीठा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान लामी का सेल्समैन है, ट्रांसपोर्ट के माध्यम से राशन आया था, माह अप्रेैल में राशन वितरण करना था, राशन को उचित मूल्य की दुकान में सुरक्षित रखकर ताला लगाकर अपने पास चाबी रख ली थी.

 

दिनॉक 15-4-25 की सुबह लगभग 10-30 बजे राशन वितरण करने शासकीय उचित मूल्य की दुकान आया तो देखा कि दुकान के पीछे की खिडकी टूटी हुई थी, राशन चैक करने पर दुकान में 23 बोरा गेहूॅ एवं 14 बोरी चांवल कम होना पाये गये। कोई अज्ञात चोर राशन दुकान की खिडकी तोडकर 23 बोरा गेहू एवं 14 बोरी चावल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मेे लिया गया.
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी
विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मजीठा निवासी दीपक ठाकुर के घर पर राशन दुकान की खाली बोरियॉ रखी हैं सूचना पर तत्काल दीपक ठाकुर को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ करने पर अपने घर के पास रहने वाले मनीष ठाकुर, रतन यादव, गोविंद गौड के साथ मिलकर राशन दुकान से गेहू एवं चावल की बोरियॉ चुराकर आपस मे बांट लेना बताये मनीष ठाकुर, रतन यादव एवं गोविंद गौड को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियों से पूछताछ करने पर सभी ने कुछ गेहू चांवल घर मे उपयोग कर लेना तथा कुछ गेहू चांवल फेरी वालों को बेच देना बताये आरोपियों की निशादेही पर चुराई हुई गेहू चांवल की 37 बोरियों में से शेष बचे 12 बोरा गेहू एवं 4 बोरी चांवल तथा 10 खाली बोरी जप्त करते हुये आरोपियेां को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया.

उल्लेखनीय भूमिका- राशन दुकान से गेहू चांवल की बोरियॉ चुराने वाले आरोपियों को पकडने मे थाना प्रभारी भेडाघाट पूर्वा चौरसिया, सहायक उप निरीक्षक संदीप पटेल, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश सिंह, आरक्षक हरि सिंह, अजय की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements