जबलपुर: हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पुराने विवाद के चलते दिया था वारदात को अंजाम

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार-शनिवार की रात 25 वर्षीय सुमित चौधरी की चाकू-तलवार मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. घटना में सुमित के चाचा, और चचेरे भाई को भी गंभीर चोट आई थी. पड़ोस में ही रहने वाले सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरू की, और रांझी पुलिस ने छह आरोपियों को उस दौरान गिरफ्तार किया. जब ये लोग शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे, आरोपी में पिता-पुत्र भी शामिल है. मृतक का होली में हेमंत से विवाद हुआ था, उस समय सुमित ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की थी, तभी से वह बदला लेने की फिराक में था.

Advertisement

शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजे हेमंत अपने भाई मनोज और साथी अभिषेक, भानू, फ्रांसिस और सिमोन के साथ सुमित के घर पहुंचा और गाली-गलौच करते हुए उसे बाहर निकलने को कहा। आवाज सुनकर सुमित जैसे ही बाहर निकला, तभी उस पर आरोपियों ने हमला कर दिया, और फिर रस्सी से बांधकर उसे घर से 100 मीटर दूर लेकर आए। तब तक फ्रांसिस का पिता मार्टिन भी आ चुका था। सभी ने मिलकर चाकू,तलवार से सुमित के साथ जमकर मारपीट की. शोर सुनकर मृतक के चाचा गुरुचरण अपने बेटे शुभम के साथ सुमित को बचाने पहुंचा। हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए आरोपी भाग खड़े हुए.

शोर सुनकर लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल आए. गंभीर हालत में तीनों को इलाज के लिए रांझी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सुमित की हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया. रविवार की सुबह इलाज के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया. रांझी पुलिस ने गुरुचरण की शिकायत पर सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि वारदात के बाद से ही सभी आरोपी फरार हो गए थे, लगातार उनकी तालाश जारी थी, इस बीच जानकारी लगी कि आरोपी शहर छोड़ने की फिराक में है. रांझी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 6 हत्यारों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चाकू और तलवार बरामद की. एक आरोपी जिसका नाम सिमोन है, वह अभी फरार है, जिसकी पुलिस तालाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मृतक सुमित का आरोपी हेमंत और मार्टिन से विवाद चला आ रहा था। होली में हुए विवाद को मौके पर मौजूद लोगों ने शांत करवा दिया था, इसके बाद एक सप्ताह पहले फिर से सुमित से लड़ाई हुई थी। आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए मृतक के घर पर पेट्रोल बम भी फेंके थे, जिसकी शिकायत मृतक और उसके परिजनों ने रांझी थाना पुलिस से की थी, पर उस समय इस विवाद पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था.

​​​​​​​

Advertisements