जबलपुर : शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर जालसाजी का शिकार हुई युवती

जबलपुर के हनुमान ताल थाना अंतर्गत एक युवती शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाली ऐप की जालसाजी का शिकार हुई है खास बात यह है कि युवती को आखिरी तक यह पता ही नहीं चला कि उसके साथ जालसाजी हो रही है. दरअसल शेयर ट्रेडिंग के नाम पर संचालित एक ऐप कोटक द्वारा शेएर खरीदी और बिक्री किए जाने पर बहुत अधिक मुनाफा दिए जाने का प्रलोभन सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है.

Advertisement

 

इसी प्रलोभन के चक्कर में फंसकर युक्ति ने भी ऐप को न केवल डाउनलोड किया बल्कि उसे अप के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया देखते ही देखते युक्ति ने अपने लाखों रुपए इस ऐप में इन्वेस्ट कर दिए. हालांकि अभी भी युवती के अकाउंट में₹6 लाख मूलधन और मुनाफा ₹400000 मिलाकर कुल 10 लख रुपए की रकम शो हो रही थी जैसे ही युवती ने उपरोक्त 10 लाख की रकम को विड्रोल करने की कोशिश की वैसे ही जालसाजी अपका सारा खेल समझ में आ गया.

रुपए विड्रोल ना कर पानी की सूरत में युवती ने संस्था से संबंधित लोगों से बात की जिस पर उन्होंने भी युवती को कुछ और पैसे इन्वेस्ट करने की बात कही. इस दौरान युवती को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उसने हनुमान ताल थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इधर पीड़िता की शिकायत पर मामले को साइबर सेल के जरिए सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

 

Advertisements