मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां प्रेमी ने पहले तो दोस्ती की फिर दोस्ती प्यार में बदल गई फिर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जहां इसकी शिकायत ने थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है जहां पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
लॉर्डगंज थाना में पहुंचकर एक युवती ने अपने ही प्रेमी के ऊपर शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है थाने पहुंची पीड़िता युवती ने बलात्कार करने और शादी का झांसा देने की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है.
थाने पहुंची युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि वह और आरोपी युवक संस्कार जाटव दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे लगभग 7 साल से संबंधित थे जिसके चलते हुए एक दूसरे के दोस्त थे। एक दिन अचानक संस्कार ने युवती को अपने घर ले जाने की जिद करी इस दौरान उसने कहा कि वह उसे अपने मम्मी पापा से मिलवाना चाहता है ताकि उन दोनों की शादी हो सके युवती आरोपी युवक के झांसी में आ गई और उसके घर चली गई लेकिन उसे दौरान उसके मम्मी पापा घर में नहीं थे इसके बाद आरोपी युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और जल्द ही शादी कर लेने की बात कही इसके बाद वह लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और जल्द से जल्द शादी कर लेने की बात करने लगा बहुत अधिक समय बीत जाने के बाद जब युवती ने आरोपी युवक से शादी करने की बात कही तो युवक मुकर गया.
पीड़िता ने लॉर्डगंज थाने पहुंचकर आरोपी संस्कार जाटव जो की फोटोकॉपी का काम करता है उसके खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है, आरोपी फिलहाल फरार है पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.