Vayam Bharat

जबलपुर: जन्म हुआ बेटे का, अस्पताल ने थमा दी बेटी….बच्चा बदलने के आरोप से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मचा हड़कंप

 

Advertisement

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चा बदलने के आरोपों से हड़कंप मचा हुआ है. जबलपुर निवासी एक परिवार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर बच्चा बदलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 18 जनवरी की सुबह 6:45 पर प्रसूता रेणुका चौधरी ने बेटे को जन्म दिया था लेकिन डिस्चार्ज होते समय उन्हें बेटी थमा दी गई.

 

अपनी शिकायत में परिवार ने कहा है कि जब जन्म हुआ तो उन्हें बेटे को ही दिखाया गया और जन्म के समय नवजात शिशुओं पर लगाए जाने वाले टैग में भी बेटे का ही जिक्र है. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ नवजात शिशुओं पर लगाए जाने वाले टैग की फोटो भी अस्पताल प्रशासन को सौंपी है. रेणुका चौधरी पति संदीप चौधरी नाम की प्रसूता की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दी गई शिकायत से अस्पताल प्रशासन भी हरकत में आ गया है.

 

पूरे मामले की पड़ताल के लिए मेडिकल अस्पताल प्रशासन ने अपनी ओर से एक जांच कमेटी भी बनाई है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा ने परिवार की शिकायत को पुलिस को सौंपने के साथ ही पूरे मामले की गहराई से जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आग्रह किया है.

 

Advertisements