जबलपुर: शहर में एक बार फिर चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां क्षेत्र के ही रहने वाले एक बदमाश ने एक महिला पर चाकू से प्राण घातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, घटना में घायल हुई महिला को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
न्याय के लिए दर-दर भटक रही घायल महिला
जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में रहने बाली महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता महिला रोशनी चक्रवर्ती ने पुलिस अधीक्षक नाम आवेदन देकर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.
घायल महिला ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 25 मार्च को जब बह अपने के साथ घर पर थी दिलीप चक्रवर्ती को मोहल्ले में रहने वाले सचिन खातरकर ने फोन करके उसे घर के बाहर बुलाया, दिलीप उससे मिलने के लिए घर के बाहर आया तो सचिन ने उनके साथ गाली-गलौज मारपीट शुरू कर दी। विवाद की आवाज सुनकर रोशनी चक्रवर्ती अपने पति को बचाने बाहर आ गई, और अपने पति को विवाद से दूर करने लगी तभी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में रोशनी को पेट में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

घायल महिला का आरोप
घायल महिला ने बताया कि 27 मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि आरोपी मोहल्ले में ही घूम रहा था और उसे खुलेआम धमकियां दे रहा था। आरोपी का कह रहा है कि उसकी पुलिस में अच्छी पहचान है और वह पैसे देकर केस बदलवा चुका है.

घायल महिला ने पुलिस की कार्यवाही पर लगाया आरोप
महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया है कि, इतनी गंभीर घटना के बावजूद पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराओं धारा 307 के 307 के तहत मामला दर्ज करने की वजह छोटी-मोटी धारा बीएनएस 118(1), बीएनएस 119(1), बीएनएस 296 और बीएनएस 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है जहां पुलिस केस कार्यवाही से नाराज होकर पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने की मांग की है वहीं महिला ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाने और उसकी गिरफ्तारी की मांग की है जहां पुलिस के अधिकारियों ने महिला को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.
अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और घायल महिला को न्याय मिल पाता है की या नहीं.
Advertisements