जबलपुर में वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे एक आरोपी युवक को क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस आरोपी युवक से पुलिस ने देसी कट्टा सहित कारतूस जप्त किया है आरोपी युवक थाना क्षेत्र का बदमाश है. आरोपी मरघटाई मैदान लाल कबर के सामने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के नियत से खड़ा था. जहां मुखबीर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जबलपुर पुलिस कप्तान का आदेश
पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी,एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ अपराध ) सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की टीम द्वारा एक आरोपी को देशी कट्टा एंव कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है.
क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने की कार्यवाही
थाना प्रभारी घमापुर सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि क्राईम ब्रांच केा मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पिस्टल लिये मरघटाई मैदान लाल कबर के सामने घमापुर में घूम रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई मरघटाई लाल कबर के सामने मुखबिर के बताये हुलिये का युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम यश राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी हनुमान होटल के पास सिद्धबाबा वार्ड घमापुर बताया जो तलाशी लेने पर कमर में पीछे तरफ एक देशी कट्टा खोसे तथा जींस पेंट की जेब में एक कारतूस रखे मिला. आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, आंनद तिवारी, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आशुतोष बघेल तथा घमापुर के प्रधान आरक्षक शरदधर दुबे, आरक्षक बबलू की सराहनीय भूमिका रही.