जबलपुर: सगाई समारोह से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा,युवक की दर्दनाक मौत,

जबलपुर :  बरगी थाना क्षेत्र के रमनपुर घाटी में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी,इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया,

जिसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज लाते समय रस्ते में ही ही मौत हो गई. वही अज्ञात वाहन चालक मौके से फ़ारार हो गया. जिसकी बरगी थाना पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि धूमा निवासी नंदलाल उमरे अपने रिश्तेदारी के सगाई कार्यक्रम में बरगी आया हुआ था.

सगाई कार्यक्रम के बाद जब अपने बाइक से वापस घर धूमा जा रहे थे तो जैसे ही बरगी से आगे बंजारी घाटी के पास रमनपुर पहुंचे ही थे कि पीछे आ रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.

इस हादसे में नन्द लाल की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद राहगीरों द्वारा पुलिस को फोन किया गया. मौके पर बरगी थाना पुलिस पहुंचकर 1033 एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गईं.बरहाल बरगी थाना पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन सवार को तलाश कर रही है.
Advertisements
Advertisement