मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई भैया जी यादव की अंधी हत्याकांड का पुलिस में खुलासा किया है, हत्या करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है आरोपी ओम प्रकाश चौधरी ने मामूली बात पर हथोड़ी मार कर हत्या कर दी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी जहां पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
माढ़ोताल थाना प्रभारी निलेश दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया है कि थानांतर्गत करमेता नीवासी भैया जी यादव का रक्त रंजिश शव शारदा विहार मैदान में बीते दिनों मिला था।वही पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया हुआ था. जहा मृतक के बेटे विमल यादव ने पुलिस को बताया की उसके पिता भैंस चराने के लिए गए हुए थे जो वापस नही लौटे जिसके बाद दूसरे दिन पता चला की उनका शव शारदा विहार मैदान में पड़ा हुआ है.

सीसीटीवी से आरोपी की हुई पहचान
थाना पुलिस ने विवेचना के दौरान उक्त दिन का सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे एक व्यक्ति हाथ मे हथौड़ी लेकर उस स्थान से वापस आता है दिखाई दिया.वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए नाम पता पूछा गया।जिसने अपना नाम ओम प्रकाश चौधरी नीवासी रिमझा टगर का होना बताया.सघन पूछताछ किये जाने पर ओम प्रकाश ने भैया जी यादव की हत्या करने की बात कबूल की।वही हत्या के पीछे का कारण बताते हुए पुलिस को बताया की वह शारदा विहार मैदान जा रहा था। उंसके हाथ मे हथौड़ी थी.

पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा
मृतक भैया जी यादव की भैंस रास्ते मे खड़ी थी।जिसको हटाने उसने भैंस को हथौड़ी मार दी.जिससे गुस्से में आकर भैया जी यादव उसके साथ लाठी से मारपीट करने लगा गुस्से में आकर उसने हथौड़ी भैया जी यादव के सिर पर मारी और वहां से भाग निकला.जहाँ मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी जब्त कर कार्रवाई की है., हत्या का पकड़ा गया आरोपी थाने का निगरानी सुधा बदमाश है जिसके विरुद्ध थाने में कई मामले दर्ज है.
उल्लेखनीय भूमिका– इस दौरान आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, एसआई नीलेश पोर्ते, एएसआई विजय शुक्ला प्रआर मुनीम मर्सकोले आरक्षक सचिन मेहरा, निकेश बाजनघाटे, आशीष प्रताप सिंह, अजय लोधी, राहुल सिंह, अनिल यादव की सराहनीय भूमिका रही.
Advertisements